मथुरा. गोविंद नगर थाना क्षेत्र में मोमबत्ती जलाते समय एक 9 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जल गई. जिसे गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयसिंह पुरा में घर पर मोमबत्ती जलाते समय एक बच्ची के कपड़ों में आग लग गई. इस घटना में वह गंभीर रूप से जल गई. आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने के कारण उसे मथुरा के जिला अस्पताल में बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
परिजन ने दी जानकारी
घायल बच्ची की मौसी समा ने बताया कि 9 वर्षीय भूरी पुत्री अंसारी घर पर मोमबत्ती जला रही थी. अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई. आग इतनी तेज लग गई कि उसको पता भी नहीं चला और वह गंभीर रूप से चलने लगी. चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में परिजनों ने आग को बुझाया और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.