ETV Bharat / briefs

...और कितनी 'निर्भया' बनेंगीं दरिंदों का शिकार - up crime news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शहीद पथ पर एक रिटायर सिपाही की बेटी से गैंगरेप का मामला सामने आया है. सिपाही की बेटी का आरोप है कि चलती कार में 4 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और इसके बाद तेलीबाग इलाके में फेंककर फरार हो गए. पीड़िता ने विभूति खंड पुलिस थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. 22 वर्षीय पीड़िता बीए थर्ड ईयर की छात्रा बताई जा रही है. उसके पिता 2015 में पुलिस विभाग से सिपाही पद से रिटायर हो चुके हैं.

...और कितनी 'निर्भया' बनेंगीं दरिंदों का शिकार
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 2:44 PM IST


लखनऊ: राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद देश भर के लोगों में उठे जनाक्रोश के बाद ऐसा लगा था कि शायद अब किसी बेटी के साथ ऐसी वारदातें नहीं होंगी, लेकिन यह सिलसिला जारी है. कभी देश की राजधानी दिल्ली तो कभी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में. फिर सवाल सरकार और सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठता है कि जब राजधानियों में बेटियां सुरक्षित नहीं तो दूरदराज के कस्बों और गांवों के हाल कैसे होंगे.


शुक्रवार की रात प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर एक युवती से चलती कार में गैंगरेप किया गया और फिर वहशियों ने उसे फेंक दिया. पीड़ित युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत नाजुक है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है.


रिटायर्ड सिपाही की 21 वर्षीय बेटी ने खुद को अगवा करके चलती कार में गैंगरेप करने की बात बतायी. उसने कहा कि उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार युवकों ने उसे न्यू हाईकोर्ट बिल्डिंग के पास बुलाया था. वहां आरोपियों ने उसे अपनी कार में बैठा लिया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया. फिर उसे चलती कार से तेलीबाग इलाके में सड़क किनारे फेंक दिया. युवती की तहरीर पर विभूति खंड पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है. दुष्कर्म, sc-st एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पीड़िता के शरीर पर कई खरोंच के निशान मिले हैं.

लखनऊ में शहीद पथ पर एक रिटायर सिपाही की बेटी से गैंगरेप


दिल्ली के निर्भया कांड के बाद शुक्रवार रात गैंगरेप की वारदात राजधानी लखनऊ में पहली नहीं है. ऐसे कांड पहले भी होते रहे हैं. जानिए पहले हुई वारदातें:

11 अप्रैल, 2018
नसीराबाद में शौच गई किशोरी से गैंगरेप
नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम सहेली के साथ शौच को गई किशोरी को तीन युवकों ने अगवा कर लिया और उसके साथ गैंग रेप किया. युवक किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. किशोरी ने अपनी सहेली समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. किशोरी ने घर पहुंचकर आपबीती बताई तो परिजनों ने मामले की तहरीर थाने में दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरी की सहेली व तीन युवकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर एक युवक को हिरासत में ले लिया है. किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

etv bharat
...और कितनी 'निर्भया' बनेंगीं दरिंदों का शिकार


11 दिसम्बर, 2017
कैंसर पीड़ित लड़की से गैंगरेप
उत्तर प्रदेश में 16 साल की एक लड़की के साथ पहले तो दो लड़कों ने गैंगरेप किया और जब उसने मदद के लिए एक बाइक सवार से गुहार लगाई तो उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया था. यह लड़की लखनऊ के बाहरी इलाके सरोजिनी नगर के एक गांव की रहने वाली थी. जिन दो लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया था उनमें से एक उसकी जान-पहचान का था. दोनों लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया. रात में करीब 11 बजे दोनों लड़के पीड़ित लड़की को सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गए थे. लड़की ब्लड कैंसर से पीड़ित थी और पिछले पांच सालों से लखनऊ के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

etv bharat
...और कितनी 'निर्भया' बनेंगीं दरिंदों का शिकार

2 जुलाई, 2017
गैंगरेप और एसिड अटैक से ज़िंदा बची महिला पर फिर एसिड अटैक
लखनऊ के अलीगंज इलाके में गैंगरेप और एसिड अटैक की शिकार पर कुछ अज्ञात लोगों ने एसिड से हमला किया था. महिला पर उस समय हमला हुआ था जब वह हॉस्टल के बाहर पानी भर रही थी. महिला एक कैफे में काम करती था जो एसिड अटैक से पीड़ित चलाते हैं. लखनऊ पुलिस ने महिला को सुरक्षा दी हुई थी लेकिन जब ये हमला हुआ उस वक्त सुरक्षा में तैनात सिपाही हास्टल के अंदर था. महिला दो बच्चों की मां है. उसके साथ 2008 में जायदाद विवाद की वजह से गैंगरेप किया गया था. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. केस अब भी चल रहा है. 2011 और 2013 में भी महिला पर एसिड हमला हो चुका है.


24 मार्च, 2017
गैंगरेप पीड़ि‍ता को पिलाया एसिड

पिछले आठ साल से अदालती जंग लड़ रही गैंगरेप की शिकार 35-वर्षीय एक महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थी, क्योंकि लखनऊ जाती एक ट्रेन में दो पुरुषों ने उसे पकड़कर जबरदस्ती तेज़ाब पीने के लिए मजबूर कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही योगी पीड़िता का हालचाल लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. उन्होंने अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) गोपाल गुप्ता को बुलाकर निर्देश दिया था कि आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो. सीएम के निर्देश के बाद पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.


लखनऊ: राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद देश भर के लोगों में उठे जनाक्रोश के बाद ऐसा लगा था कि शायद अब किसी बेटी के साथ ऐसी वारदातें नहीं होंगी, लेकिन यह सिलसिला जारी है. कभी देश की राजधानी दिल्ली तो कभी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में. फिर सवाल सरकार और सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठता है कि जब राजधानियों में बेटियां सुरक्षित नहीं तो दूरदराज के कस्बों और गांवों के हाल कैसे होंगे.


शुक्रवार की रात प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर एक युवती से चलती कार में गैंगरेप किया गया और फिर वहशियों ने उसे फेंक दिया. पीड़ित युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत नाजुक है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है.


रिटायर्ड सिपाही की 21 वर्षीय बेटी ने खुद को अगवा करके चलती कार में गैंगरेप करने की बात बतायी. उसने कहा कि उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार युवकों ने उसे न्यू हाईकोर्ट बिल्डिंग के पास बुलाया था. वहां आरोपियों ने उसे अपनी कार में बैठा लिया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया. फिर उसे चलती कार से तेलीबाग इलाके में सड़क किनारे फेंक दिया. युवती की तहरीर पर विभूति खंड पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है. दुष्कर्म, sc-st एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पीड़िता के शरीर पर कई खरोंच के निशान मिले हैं.

लखनऊ में शहीद पथ पर एक रिटायर सिपाही की बेटी से गैंगरेप


दिल्ली के निर्भया कांड के बाद शुक्रवार रात गैंगरेप की वारदात राजधानी लखनऊ में पहली नहीं है. ऐसे कांड पहले भी होते रहे हैं. जानिए पहले हुई वारदातें:

11 अप्रैल, 2018
नसीराबाद में शौच गई किशोरी से गैंगरेप
नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम सहेली के साथ शौच को गई किशोरी को तीन युवकों ने अगवा कर लिया और उसके साथ गैंग रेप किया. युवक किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. किशोरी ने अपनी सहेली समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. किशोरी ने घर पहुंचकर आपबीती बताई तो परिजनों ने मामले की तहरीर थाने में दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरी की सहेली व तीन युवकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर एक युवक को हिरासत में ले लिया है. किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

etv bharat
...और कितनी 'निर्भया' बनेंगीं दरिंदों का शिकार


11 दिसम्बर, 2017
कैंसर पीड़ित लड़की से गैंगरेप
उत्तर प्रदेश में 16 साल की एक लड़की के साथ पहले तो दो लड़कों ने गैंगरेप किया और जब उसने मदद के लिए एक बाइक सवार से गुहार लगाई तो उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया था. यह लड़की लखनऊ के बाहरी इलाके सरोजिनी नगर के एक गांव की रहने वाली थी. जिन दो लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया था उनमें से एक उसकी जान-पहचान का था. दोनों लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया. रात में करीब 11 बजे दोनों लड़के पीड़ित लड़की को सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गए थे. लड़की ब्लड कैंसर से पीड़ित थी और पिछले पांच सालों से लखनऊ के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

etv bharat
...और कितनी 'निर्भया' बनेंगीं दरिंदों का शिकार

2 जुलाई, 2017
गैंगरेप और एसिड अटैक से ज़िंदा बची महिला पर फिर एसिड अटैक
लखनऊ के अलीगंज इलाके में गैंगरेप और एसिड अटैक की शिकार पर कुछ अज्ञात लोगों ने एसिड से हमला किया था. महिला पर उस समय हमला हुआ था जब वह हॉस्टल के बाहर पानी भर रही थी. महिला एक कैफे में काम करती था जो एसिड अटैक से पीड़ित चलाते हैं. लखनऊ पुलिस ने महिला को सुरक्षा दी हुई थी लेकिन जब ये हमला हुआ उस वक्त सुरक्षा में तैनात सिपाही हास्टल के अंदर था. महिला दो बच्चों की मां है. उसके साथ 2008 में जायदाद विवाद की वजह से गैंगरेप किया गया था. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. केस अब भी चल रहा है. 2011 और 2013 में भी महिला पर एसिड हमला हो चुका है.


24 मार्च, 2017
गैंगरेप पीड़ि‍ता को पिलाया एसिड

पिछले आठ साल से अदालती जंग लड़ रही गैंगरेप की शिकार 35-वर्षीय एक महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थी, क्योंकि लखनऊ जाती एक ट्रेन में दो पुरुषों ने उसे पकड़कर जबरदस्ती तेज़ाब पीने के लिए मजबूर कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही योगी पीड़िता का हालचाल लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. उन्होंने अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) गोपाल गुप्ता को बुलाकर निर्देश दिया था कि आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो. सीएम के निर्देश के बाद पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.

Intro:Body:

लखनऊ गैंगरेप


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.