ETV Bharat / briefs

फतेहपुर : लॉकडाउन का पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव, गंगा हुई निर्मल - लॉकडाउन में गंगा हुई निर्मल

कोरोना की वजह से हुई तालाबंदी का अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा, लेकिन पर्यावरण पर इसका काफी सकारात्मक प्रभाव हुआ है. ऐसे में सरकार की महत्वकांक्षी योजना 'स्वच्छ गंगा अभियान' को नया मुकाम मिला है.

fatehpur news
लॉकडाउन से पर्यावरण को हुआ लाभ
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:51 PM IST

फतेहपुर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगभग दो माह से अधिक की देशव्यापी तालाबंदी रही. इस दौरान देश को आर्थिक रूप से तो खासा नुकसान हुआ, लेकिन पर्यावरण की दृष्टि अच्छा लाभ भी हुआ है. फिर चाहे वह वायु प्रदूषण की बात हो या फिर जल प्रदूषण की. अगर हम बात करें जल प्रदूषण की तो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'स्वच्छ गंगा अभियान' को एक नया मुकाम मिल गया है. फैक्ट्रियों का खराब पानी गंगा में जाने से रुकने पर गंगा का जल निर्मल हो गया है.

दो महीने में स्वच्छ हुआ नदियों का जल
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गंगा का जल साफ करने के लिए स्वच्छ गंगा अभियान चलाया जा रहा है, इसके लिए करोड़ों रुपये भी खर्च किए गए हैं. किन्तु फैक्ट्रियों का दूषित एवं केमिकल युक्त पानी गंगा में जाने के कारण गंगा को निर्मल बनाने में उतनी सफलता नहीं हासिल हुई थी, जितनी महज दो माह के लॉकडाउन में हो गई. स्थानीय लोगों का भी मानना है कि गंगा का जल पिछले दो माह में अधिक निर्मल व स्वच्छ हुआ है. इसके चलते जलीय जीवों की जीवन पर भी असर हुआ है.

जलीय जीवों के जीवन पर पड़ा असर
गंगा के तटवर्ती गांव निवासी बताते हैं कि पहले तो गंगा का जल काफी खराब था, काला हो गया था, लेकिन पिछले दो महीनों में जल काफी स्वच्छ एवं निर्मल हुआ है. इससे जलीय जीव जैसे मछली, कछुआ आदि की जीवन में असर पड़ा है. जहां पहले मछली बहुत कम दिखाई देती थी, वहीं आज जल में तैरते हुए दिखती हैं.

साध्वी निरंजन ज्योति ने क्या कहा
स्वच्छ गंगा अभियान के बारे में साध्वी निरंजन ज्योति कहती हैं कि गंगा को स्वच्छ करने के लिए पीएम मोदी ने 2014 में संकल्प लिया था. चाहे गंगा जी हो या यमुना जी दोनों की स्थिति पहले ठीक नहीं थी, लेकिन 2014 से शुरू प्रयास से 2019 तक इनमें काफी सुधार हुआ है. गंगा में गिरने वाले खराब पानी के लिए ट्रीटमेन्ट प्लांट लगाया है. जितना स्वच्छ पानी अब है उतना कभी नहीं हुआ. जब नीति और नियति साफ होती है तो कार्यों में सफलता मिलती ही है. आज गंगा जी काफी साफ दिखाई पड़ रही हैं.

फतेहपुर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगभग दो माह से अधिक की देशव्यापी तालाबंदी रही. इस दौरान देश को आर्थिक रूप से तो खासा नुकसान हुआ, लेकिन पर्यावरण की दृष्टि अच्छा लाभ भी हुआ है. फिर चाहे वह वायु प्रदूषण की बात हो या फिर जल प्रदूषण की. अगर हम बात करें जल प्रदूषण की तो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'स्वच्छ गंगा अभियान' को एक नया मुकाम मिल गया है. फैक्ट्रियों का खराब पानी गंगा में जाने से रुकने पर गंगा का जल निर्मल हो गया है.

दो महीने में स्वच्छ हुआ नदियों का जल
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गंगा का जल साफ करने के लिए स्वच्छ गंगा अभियान चलाया जा रहा है, इसके लिए करोड़ों रुपये भी खर्च किए गए हैं. किन्तु फैक्ट्रियों का दूषित एवं केमिकल युक्त पानी गंगा में जाने के कारण गंगा को निर्मल बनाने में उतनी सफलता नहीं हासिल हुई थी, जितनी महज दो माह के लॉकडाउन में हो गई. स्थानीय लोगों का भी मानना है कि गंगा का जल पिछले दो माह में अधिक निर्मल व स्वच्छ हुआ है. इसके चलते जलीय जीवों की जीवन पर भी असर हुआ है.

जलीय जीवों के जीवन पर पड़ा असर
गंगा के तटवर्ती गांव निवासी बताते हैं कि पहले तो गंगा का जल काफी खराब था, काला हो गया था, लेकिन पिछले दो महीनों में जल काफी स्वच्छ एवं निर्मल हुआ है. इससे जलीय जीव जैसे मछली, कछुआ आदि की जीवन में असर पड़ा है. जहां पहले मछली बहुत कम दिखाई देती थी, वहीं आज जल में तैरते हुए दिखती हैं.

साध्वी निरंजन ज्योति ने क्या कहा
स्वच्छ गंगा अभियान के बारे में साध्वी निरंजन ज्योति कहती हैं कि गंगा को स्वच्छ करने के लिए पीएम मोदी ने 2014 में संकल्प लिया था. चाहे गंगा जी हो या यमुना जी दोनों की स्थिति पहले ठीक नहीं थी, लेकिन 2014 से शुरू प्रयास से 2019 तक इनमें काफी सुधार हुआ है. गंगा में गिरने वाले खराब पानी के लिए ट्रीटमेन्ट प्लांट लगाया है. जितना स्वच्छ पानी अब है उतना कभी नहीं हुआ. जब नीति और नियति साफ होती है तो कार्यों में सफलता मिलती ही है. आज गंगा जी काफी साफ दिखाई पड़ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.