कानपुर: अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे द्वारा अलीगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुतला बनाकर जलाए जाने के मामले में कांग्रेस पार्टी आंदोलनरत हो गई है. कानपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए मौन धरना दिया. इस धरना समाप्त होने के बाद सभी कांग्रेसी-कार्यकर्ता कानपुर कोतवाली पहुंचकर हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव और उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए प्रार्थना पत्र दिया.
30 जनवरी को अलीगढ़ में भारतीय हिंदू महासभा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुतला फूंकने का मामला तूल पकड़ने लगा है. जिला अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री का कहना है कि जिस तरह अलीगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुतला बनाकर उन पर गोलियां चलाई गई हैं उसी के विरोध में मौन धरना दिया गया है.
इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कानपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है. अगर इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.