जौनपुर: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में पुलिस की छापेमारी के दौरान चार महिला समेत आठ लोगों को आपत्तिजनक हालत में धर दबोचा.. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
- मुखबिर ने कोतवाली थाना अंतर्गत किशन कन्हैया होटल में सैक्स रैकेट की सूचना दी थी.
- सूचना पर लाइनबाजार थाना, कोतवाली थाना, महिला थाना और सीओ सिटी के नेतृत्व में छापा मारा गया.
- मौके पर अलग-अलग कमरों से चार महिला और चार पुरूषों को आपत्तिजनक अवस्था में दबोच लिया गया.
- पुलिस ने सभी को कोतवाली थाने में ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी.
- होटल संचालक के बारे में छानबीन की जा रही है.
मुखबिर की सूचना पर पॉलिटेक्निक चौराहे के पास किशन कन्हैया होटल में छापामारी की गई जिसमें 4 महिलाओं समेत 8 लोगों को पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- नृपेंद्र, सीओ सिटी