लखनऊ: राम मनोहर लोहिया मेडिकल संस्थान में एक मरीज के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. प्राइवेट वार्ड में भर्ती मरीज के तीमारदारों का आरोप है कि आलू की सब्जी में कीड़ा निकला है. जिसकी शिकायत पर प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही फूड सेफ्टी विभाग लोहिया संस्थान में जांच करने पहुंचे.
दरअसल घटना संस्थान के सेमी प्राइवेट वार्ड 17/18 की है. गोंडा निवासी वेदप्रकाश मिश्रा को हाथ में फ्रैक्चर के बाद भर्ती कराया गया. जब थाली में उनका खाना आया तो आलू की सब्जी में कीड़ा नजर आया. उन्होंने खाना देने आए कर्मचारी से मामले की शिकायत की. उसने खाना बदलने को कहा पर मरीज ने संस्थान से मिलने वाले भोजन को खाने से इनकार कर दिया.
वहीं मामले में संस्थान के प्रशासन का कहना है कि मरीज के आरोपों की जांच कराई जाएगी. फिलहाल सब्जी काटने वाले कर्मचारियों को हटा दिया गया है. खाने में कीड़े की शिकायत मिलते ही फूड सेफ्टी विभाग लोहिया संस्थान में जांच करने पहुंचे जहां उन्हें तमाम कमियां मिली.
वहीं संस्थान के डॉक्टर भुवन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही पूरे फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से संस्थान को तमाम कमियों के साथ नोटिस थमाया जाएगा.