लखनऊ: कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति योजना भवन में लगायी जाएगी. यह जानकारी प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि मूर्ति की स्थापना के लिए पैडेस्टल निर्माण कराने के लिए 24 लाख 75 हजार धनराशि स्वीकृत की गई है.
प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि निदेशक संस्कृति यह सुनिश्चित करेंगे कि इस कार्य के लिए पूर्व में किसी तरह की धनराशि स्वीकार न की गई हो. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जारी की गई धनराशि का खर्च आवश्यकता एवं नियमानुसार किया जाएगा. मूर्ति स्थापित करते समय सभी खर्चों का हिसाब-किताब समय-समय पर शासन को दिया जाएगा. मूर्ति स्थापित करने में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि हेमवती नंदन बहुगुणा 1971 में पहली बार सांसद बने थे और वह यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनकी बेटी रीता बहुगुणा जोशी अभी इलाहाबाद सीट से बीजेपी की सांसद हैं. वह योगी सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. इसके अलावा हेमवती नंदन बहुगुणा के पुत्र विजय बहुगुणा भी कांग्रेस सरकार के दौरान 2012 से 2014 तक उत्तर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बाद में विजय बहुगुणा भी बीजेपी में शामिल हो गए थे.