ETV Bharat / briefs

अयोध्या में आवारा जानवरों को लेकर ग्रामीणों में विवाद, 5 घायल

यूपी के अयोध्या के महाराजगंज थाना क्षेत्र में छुट्टा जानवरों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई . मारपीट में 5 लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है.

author img

By

Published : May 27, 2020, 9:28 PM IST

etv bharat
आवारा जानवरों को लेकर ग्रामीणों में विवाद

अयोध्या: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट के दौरान 5 लोग घायल हो गए. उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं करणी सेना ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई मांग की है.

मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के जानापुर गांव का है. बताया जा रहा है कि आवारा जानवरों को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. ग्रामीणों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की. ज्ञानापुर गांव के रहने वाले अतुल कुमार सिंह के खेत में छुट्टा जानवर की सूचना पर पहुंचे लोगों ने जानवर को भगाया. इस दौरान उनके पड़ोस के रहने वाले राम शंकर, सुखराम, रामअवतार, मनीष, अजय और आत्माराम उग्र हो गए और धारदार हथियार से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. हमले में 5 लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण में न हो धन की कमी: आचार्य सत्येंद्र दास

घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है. विवाद की वजह गांव के दो गुटों में पुरानी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस की जांच जारी है.

घटना की सूचना मिलने पर करणी सेना के राष्ट्रीय मंत्री राणा अजय सिंह और प्रदेश संयुक्त मंत्री मनोज कुमार सिंह, सदस्य अजीत सिंह, गुलाब सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर सभी घायलों का हाल जाना है. उन्होंने बताया कि मामले में थाना अधिकारी महाराजगंज से बात की गई है. आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जा रही है.

अयोध्या: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट के दौरान 5 लोग घायल हो गए. उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं करणी सेना ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई मांग की है.

मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के जानापुर गांव का है. बताया जा रहा है कि आवारा जानवरों को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. ग्रामीणों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की. ज्ञानापुर गांव के रहने वाले अतुल कुमार सिंह के खेत में छुट्टा जानवर की सूचना पर पहुंचे लोगों ने जानवर को भगाया. इस दौरान उनके पड़ोस के रहने वाले राम शंकर, सुखराम, रामअवतार, मनीष, अजय और आत्माराम उग्र हो गए और धारदार हथियार से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. हमले में 5 लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण में न हो धन की कमी: आचार्य सत्येंद्र दास

घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है. विवाद की वजह गांव के दो गुटों में पुरानी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस की जांच जारी है.

घटना की सूचना मिलने पर करणी सेना के राष्ट्रीय मंत्री राणा अजय सिंह और प्रदेश संयुक्त मंत्री मनोज कुमार सिंह, सदस्य अजीत सिंह, गुलाब सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर सभी घायलों का हाल जाना है. उन्होंने बताया कि मामले में थाना अधिकारी महाराजगंज से बात की गई है. आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.