बुलंदशहर : जिले में खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के अंतर्गत एक राइस मिल में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था. वहीं शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है.
जानें पूरा मामला
- खुर्जा जंक्शन क्षेत्र में मंजू श्री एंटरप्राइजेज नामक एक राइस मिल है.
- गुरुवार को अचानक इस राइस मिल में आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया.
- इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
- आग की वजह से करीब 40 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
- शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है.
अंदेशा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
-चमनलाल, मिल मालिक