ETV Bharat / briefs

हाथरस: कैंटर बना आग का गोला, देखें वीडियो - कैंटर में लगी आग

एनएच-93 पर कुरसंडा मोड़ के पास एक कैंटर में आग लग गई. यह कैंटर आगरा से हाथरस के ओर जा रहा था, जिसमें चमड़ा और रेगजीन की कतरन भरी हुई थी.

हाथरस में आग
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 12:28 PM IST

हाथरस: शुक्रवार तड़के को एनएच-93 पर कुरसंडा गांव के पास अचानक एक कैंटर में आग लग गई. यह कैंटर चमड़े और रेगजीन की कतरन लेकर आगरा से हाथरस जा रहा था. आग की खबर लगते ही ड्राइवर ने गाड़ी रोककर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते ही टैंकर आग का गोला बन गया.

आगरा जा रहे टैंकर में लगी आग.
  • सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
  • फायरकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पानी खत्म हो जाने पर आग बार-बार सुलगती रही.
  • फायर ऑफिसर राजकुमार सिसोदिया ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.

गाड़ी को लोकेश चला रहा थे. गाड़ी में इस्पार्किंग होते देखकर गाड़ी रोकने के बाद हमने नीचे देखा. धूल मिट्टी मारकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बुझ नहीं पाई.
-विनीत गोस्वामी, कैंटर क्लीनर

हाथरस: शुक्रवार तड़के को एनएच-93 पर कुरसंडा गांव के पास अचानक एक कैंटर में आग लग गई. यह कैंटर चमड़े और रेगजीन की कतरन लेकर आगरा से हाथरस जा रहा था. आग की खबर लगते ही ड्राइवर ने गाड़ी रोककर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते ही टैंकर आग का गोला बन गया.

आगरा जा रहे टैंकर में लगी आग.
  • सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
  • फायरकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पानी खत्म हो जाने पर आग बार-बार सुलगती रही.
  • फायर ऑफिसर राजकुमार सिसोदिया ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.

गाड़ी को लोकेश चला रहा थे. गाड़ी में इस्पार्किंग होते देखकर गाड़ी रोकने के बाद हमने नीचे देखा. धूल मिट्टी मारकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बुझ नहीं पाई.
-विनीत गोस्वामी, कैंटर क्लीनर

Intro:up_htc_kenter me lagi aag2019_up10028
एंकर- मैं एनएच 93 पर कुरसंडा मोड़ के पास एक कैंटर में आग लग गई। यह कैंटर आगरा से हाथरस आ रहा था जिसमें चमड़ा व रेगजीन की कतरन भरी हुई थी ।फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का काम में लगी हुई है ।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।Body:वीओ1- एक कैंटर यू पी80ए एन-9633 आगरा से हाथरस चमड़े व रेगजीन की कतरन लेकर चली थी ।जिसे चालक लोकेश चला रहा था जब यह कैंट एनएच93 पर गांव कुरसंडा के मोड़ के नजदीक थी तभी इसमें आग लगती दिखी तो चालक ने उसे रोक लिया। उन्होंने खुद ही इसे मिट्टी डालकर बुझाने की कोशिश की जो नाकाम रही ।देखते ही देखते कैंटर आग का गोला बन गई ।फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की ।लेकिन पानी के खत्म हो जाने पर आग बार-बार सुलगती रही ।आग बुझाने का काम अभी भी जारी है। फायर ऑफिसर राजकुमार सिसोदिया ने बताया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है ।जिसे बुझाने के प्रयास अभी भी जारी है।
बाईट1-राजकुमार सिसोदिया-अग्नि शमन अधिकारी
Conclusion:वीओ2- कैंटर के क्लीनर विनीत गोस्वामी ने बताया की गाड़ी को लोकेश चला रहे थे ।उसने बताया कि गाड़ी में इसपार्किंग होते देखकर रोकने के बाद हमने नीचे देखा और धूल मिट्टी मारकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बुझ नहीं पाई।
बाईट-विनीत गोस्वामी-कैंटर क्लीनर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.