हाथरस: शुक्रवार तड़के को एनएच-93 पर कुरसंडा गांव के पास अचानक एक कैंटर में आग लग गई. यह कैंटर चमड़े और रेगजीन की कतरन लेकर आगरा से हाथरस जा रहा था. आग की खबर लगते ही ड्राइवर ने गाड़ी रोककर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते ही टैंकर आग का गोला बन गया.
- सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
- फायरकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पानी खत्म हो जाने पर आग बार-बार सुलगती रही.
- फायर ऑफिसर राजकुमार सिसोदिया ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.
गाड़ी को लोकेश चला रहा थे. गाड़ी में इस्पार्किंग होते देखकर गाड़ी रोकने के बाद हमने नीचे देखा. धूल मिट्टी मारकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बुझ नहीं पाई.
-विनीत गोस्वामी, कैंटर क्लीनर