लखनऊ. कोरोना संक्रमण काल में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल परिचालन विभाग की तरफ से सराहनीय पहल की गई है. इसके तहत परिचालन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवारों को कर्मचारियों की ओर से स्वैच्छिक सहयोग राशि से आर्थिक मदद की जा रही है. यह पहल वर्ष 2020 से प्रारम्भ की गई थी, जिसमें पिछले साल आकस्मिक मृत्यु होने पर कर्मचारियों के परिवार को 12 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी.
यह भी पढ़ें: यूपी की जेलों में बंद कैदियों को अब नहीं मिलेगा बाहरी सामान, डीजी जेल ने लिया एक्शन
इन कर्मचारियों के परिजनों को पहुंचाई गई मदद
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डॉ. हरीश रैड़तोलिया ने मृतक आलोक शर्मा और दिव्यांशु के परिवार को सहायता राशि प्रदान की. उन्होंने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डॉ. हरीश रैड़तोलिया के नेतृत्व में क्षेत्रीय प्रबन्धक, गोण्डा मनीष कुमार द्वारा मृतक हीरेन्द्र मणि पाण्डेय गेटमैन मोतीगंज और स्व. दिनेश कुमार गेटमैन, सुभागपुर के परिवार की मदद की. इसके साथ ही स्टेशन प्रबन्धक, गोरखपुर मुकेश कुमार सिंह ने स्व. विनोद कुमार, कांटावाला, गोरखपुर और स्व. अशोक कुमार सिंह, कांटावाला, चिलवरिया के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की. पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक दिवंगत रेलकर्मी के परिवार को 58 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में अभी तक परिचालन विभाग के सहयोग से दिवंगत कर्मी के परिवारों को 4,60,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है.