ETV Bharat / briefs

जांच बढ़ी तो मैनपुरी में बढ़ने लगी संक्रमित मरीजों की तादाद - मैनपुरी डीएम

मैनपुरी में कोरोना से मौतों की तादाद लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को कुल 8 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के कारण चली गई.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 6:56 PM IST

मैनपुरी: कोरोना का संक्रमण जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जांच की संख्या बढ़ाने के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में कोरोना वायरस की जांच कराने वाले लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है. गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय L2 के वार्ड में कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो गई. वहीं किशनी कस्बे के अन्य इलाकों में चार लोगों ने दम तोड़ दिया.

जानकारी देते सीएमओ.

जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटीजन जांच में 369 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. नए कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. सीएमओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है. इस कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. उन्होंने लोगों से अपील कि है कि लक्षण होने पर नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं, क्योंकि संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने टीम-11 के साथ की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

ऑक्सीजन का ना करें दुरुपयोग

मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मैनपुरी में 100 बेड का लेवल-2 हॉस्पिटल है. इसके अलावा दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 100 बेड की व्यवस्था है. अभी 50 मरीज लेवल-2 के हॉस्पिटल में भर्ती हैं और कुछ मरीज ठीक होकर भी जा रहे हैं. 8 बेड का इंसेटिव केयर यूनिट (आईसीयू) भी तैयार है. अस्पतालों में दवाइयों की कमी नहीं है. लोगों को ऑक्सीजन लगातार मिल रही है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ऑक्सीजन का दुरुपयोग बिल्कुल नहीं करें.

94 लोगों की कोरोना से हुई मौत

उन्होंने बताया कि जिले में टीके की कोई कमी नहीं है. जिला अस्पताल पीएससी, सीएससी, अर्बन पीएससी में टीकाकरण किया जा रहा है. कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज के लिए स्टाफ की कोई कमी नहीं है. नगर पालिका के कई सफाई कर्मचारी भी काम में जुटे हैं.

ये हैं जिले के आंकड़े

जिले में कोरोना के अबतक 5,902 केस सामने आ चुके हैं. जिले में अभी कोरोना के 2,157 एक्टिव केस है. वहीं 24 घंटे में यहां पर 369 केस कोरोना के सामने आए हैं. जिनमें से 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिले में 99,938 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. जिसमें से 86,554 लोगों को टीकाकरण की पहली डोज और 65,673 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज दी जा चुकी है.

मैनपुरी: कोरोना का संक्रमण जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जांच की संख्या बढ़ाने के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में कोरोना वायरस की जांच कराने वाले लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है. गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय L2 के वार्ड में कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो गई. वहीं किशनी कस्बे के अन्य इलाकों में चार लोगों ने दम तोड़ दिया.

जानकारी देते सीएमओ.

जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटीजन जांच में 369 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. नए कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. सीएमओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है. इस कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. उन्होंने लोगों से अपील कि है कि लक्षण होने पर नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं, क्योंकि संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने टीम-11 के साथ की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

ऑक्सीजन का ना करें दुरुपयोग

मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मैनपुरी में 100 बेड का लेवल-2 हॉस्पिटल है. इसके अलावा दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 100 बेड की व्यवस्था है. अभी 50 मरीज लेवल-2 के हॉस्पिटल में भर्ती हैं और कुछ मरीज ठीक होकर भी जा रहे हैं. 8 बेड का इंसेटिव केयर यूनिट (आईसीयू) भी तैयार है. अस्पतालों में दवाइयों की कमी नहीं है. लोगों को ऑक्सीजन लगातार मिल रही है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ऑक्सीजन का दुरुपयोग बिल्कुल नहीं करें.

94 लोगों की कोरोना से हुई मौत

उन्होंने बताया कि जिले में टीके की कोई कमी नहीं है. जिला अस्पताल पीएससी, सीएससी, अर्बन पीएससी में टीकाकरण किया जा रहा है. कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज के लिए स्टाफ की कोई कमी नहीं है. नगर पालिका के कई सफाई कर्मचारी भी काम में जुटे हैं.

ये हैं जिले के आंकड़े

जिले में कोरोना के अबतक 5,902 केस सामने आ चुके हैं. जिले में अभी कोरोना के 2,157 एक्टिव केस है. वहीं 24 घंटे में यहां पर 369 केस कोरोना के सामने आए हैं. जिनमें से 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिले में 99,938 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. जिसमें से 86,554 लोगों को टीकाकरण की पहली डोज और 65,673 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज दी जा चुकी है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.