हमीरपुर: झांसी के गरौठा क्षेत्र से लाखों की तादाद में आए टिड्डी दल ने हमला बोल दिया. खेतों के ऊपर टिड्डियों को उड़ता देख किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं. किसान खेतों से इन्हें भगाने के लिए ढोल, थाली, टीन और धुंआ करते नजर आए. किसानों के सक्रिय होने पर टिड्डी दल उनकी फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा पाया. दोपहर बाद टिड्डी दल विरमा नदी को पार करते हुए महोबा के चरखारी तहसील के गांवों में घुस गया. टिड्डी दल के भागने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली.
टिड्डियों को भगाने के लिए किसानों ने मचाया शोर
शनिवार को लाखों टिड्डियों का दल गरौठा से होते हुए धसान नदी को पार कर जनपद के कुछेछा, टोलारावत, मझगवां, मलेहटा, लिधौरा, बरेल, इटकौर, बिलरख, सैदपुर, नौहाई से होते हुए पथनौड़ी गांव पहुंचा. किसानों ने जब टिड्डियों को हवा में उड़ता देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया.
बता दें कि टिड्डी दल पिछले कई दिनों से बुंदेलखंड में धमाचौकड़ी मचाए हुए है. इटौरा गांव के मनीराम ने बताया कि दोपहर में अचानक लाखों की तादाद में टिड्डी दल उनके खाली पड़े खेतों में बैठ गया. जब उन्होंने देखा तो शोर मचाकर उन्हें भगाया.
जिला कृषि अधिकारी ने बताया
जिला कृषि अधिकारी डॉ. सरस तिवारी ने बताया कि फिलहाल किसानों की जागरूकता के चलते क्षेत्र में टिड्डियों ने कहीं नुकसान नहीं पहुंचाया है. वहीं विभाग भी इसे लेकर काफी अलर्ट है.