ETV Bharat / briefs

हमीरपुर में टिड्डी दल का हमला, किसानों ने शोर मचाकर भगाया - हमीरपुर में टिड्डी दल का हमला

यूपी के हमीरपुर जिले में टिड्डी दल ने हमला बोल दिया. आसमान में लाखों की तादात में टिड्डियों को उड़ता देख किसानों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने के बाद टिड्डियों का दल वापस चला गया, तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली.

hamirpur news in hindi
किसानों ने शोर मचाकर टिड्डी दल को भगाया
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:30 PM IST

हमीरपुर: झांसी के गरौठा क्षेत्र से लाखों की तादाद में आए टिड्डी दल ने हमला बोल दिया. खेतों के ऊपर टिड्डियों को उड़ता देख किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं. किसान खेतों से इन्हें भगाने के लिए ढोल, थाली, टीन और धुंआ करते नजर आए. किसानों के सक्रिय होने पर टिड्डी दल उनकी फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा पाया. दोपहर बाद टिड्डी दल विरमा नदी को पार करते हुए महोबा के चरखारी तहसील के गांवों में घुस गया. टिड्डी दल के भागने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली.

टिड्डियों को भगाने के लिए किसानों ने मचाया शोर
शनिवार को लाखों टिड्डियों का दल गरौठा से होते हुए धसान नदी को पार कर जनपद के कुछेछा, टोलारावत, मझगवां, मलेहटा, लिधौरा, बरेल, इटकौर, बिलरख, सैदपुर, नौहाई से होते हुए पथनौड़ी गांव पहुंचा. किसानों ने जब टिड्डियों को हवा में उड़ता देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया.

बता दें कि टिड्डी दल पिछले कई दिनों से बुंदेलखंड में धमाचौकड़ी मचाए हुए है. इटौरा गांव के मनीराम ने बताया कि दोपहर में अचानक लाखों की तादाद में टिड्डी दल उनके खाली पड़े खेतों में बैठ गया. जब उन्होंने देखा तो शोर मचाकर उन्हें भगाया.

जिला कृषि अधिकारी ने बताया
जिला कृषि अधिकारी डॉ. सरस तिवारी ने बताया कि फिलहाल किसानों की जागरूकता के चलते क्षेत्र में टिड्डियों ने कहीं नुकसान नहीं पहुंचाया है. वहीं विभाग भी इसे लेकर काफी अलर्ट है.

हमीरपुर: झांसी के गरौठा क्षेत्र से लाखों की तादाद में आए टिड्डी दल ने हमला बोल दिया. खेतों के ऊपर टिड्डियों को उड़ता देख किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं. किसान खेतों से इन्हें भगाने के लिए ढोल, थाली, टीन और धुंआ करते नजर आए. किसानों के सक्रिय होने पर टिड्डी दल उनकी फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा पाया. दोपहर बाद टिड्डी दल विरमा नदी को पार करते हुए महोबा के चरखारी तहसील के गांवों में घुस गया. टिड्डी दल के भागने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली.

टिड्डियों को भगाने के लिए किसानों ने मचाया शोर
शनिवार को लाखों टिड्डियों का दल गरौठा से होते हुए धसान नदी को पार कर जनपद के कुछेछा, टोलारावत, मझगवां, मलेहटा, लिधौरा, बरेल, इटकौर, बिलरख, सैदपुर, नौहाई से होते हुए पथनौड़ी गांव पहुंचा. किसानों ने जब टिड्डियों को हवा में उड़ता देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया.

बता दें कि टिड्डी दल पिछले कई दिनों से बुंदेलखंड में धमाचौकड़ी मचाए हुए है. इटौरा गांव के मनीराम ने बताया कि दोपहर में अचानक लाखों की तादाद में टिड्डी दल उनके खाली पड़े खेतों में बैठ गया. जब उन्होंने देखा तो शोर मचाकर उन्हें भगाया.

जिला कृषि अधिकारी ने बताया
जिला कृषि अधिकारी डॉ. सरस तिवारी ने बताया कि फिलहाल किसानों की जागरूकता के चलते क्षेत्र में टिड्डियों ने कहीं नुकसान नहीं पहुंचाया है. वहीं विभाग भी इसे लेकर काफी अलर्ट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.