संतकबीरनगर: बेमौसम हुई बरसात और ओलों ने एक बार फिर किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश और ओलों से किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गयी है, जिससे किसान काफी परेशान हैं. पिछले महीने में भी बारिश और ओलों से किसानों की तिलहनी की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं थी, जिससे किसान अभी उबर भी नहीं पाया था कि, एकाएक हुई इस बरसात से किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. जिससे किसान भुखमरी के कगार पर हैं.
पूरा मामला संतकबीरनगर जिले का है, जहां पर बेमौसम हुई बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. इस बारिश और ओलों से किसानों की सैकड़ों एकड़ रवि की फसल बर्बाद हो गई है. खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से जमीन पर गिर गई हैं, जिससे गेहूं की बालियां पूरी तरह से काली पड़ गई हैं.
खेती के सहारे अपना जीवन यापन करने वाले किसान बहुत दुखी हैं. उनका कहना है कि कुछ महीने पहले बारिश और ओलों ने उनकी तिलहनी की फसलों को बर्बाद कर दिया था, जिससे उनको काफी नुकसान हुआ था. जिला प्रशासन मामले को संज्ञान में लेते हुए दिशा निर्देश जारी कर नुकसान की जानकारी जुटा रहा है.