ETV Bharat / briefs

संत कबीर नगर: सिस्टम की मार से परेशान, भूख हड़ताल पर बैठा पीड़ित परिवार - strike in front of dm office

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक परिवार जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गया. परिवार का आरोप है कि पटीदार पीड़ित की जमीन पर काम नहीं होने दे रहे, जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

भूख हड़ताल पर बैठा परिवार
भूख हड़ताल पर बैठा परिवार
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 4:44 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में सिस्टम और जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था से परेशान होकर एक पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गया. पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि 3 साल से शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक प्रशासन ने पीड़ित परिवार की फरियाद नहीं सुनी है. इसको लेकर पीड़ित परिवार भूख हड़ताल पर बैठा है. पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन को मांगे पूरी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

बता दें की पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद तहसील में स्थित उसरा पार गांव का है. गांव की रहने वाली है महिला अपने पति और एक बेटी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गई है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर उसके पाटीदार निर्माण कार्य नहीं करवाने दे रहे हैं. इसकी शिकायत महिला और उसके पति ने कई बार डीएम एसपी और मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर कर चुकी है, लेकिन 3 साल बीत जाने के बावजूद भी जिला प्रशासन महिला की समस्या का समाधान करने में पूरी तरीके से विफल है.

महिला ने आरोप लगाया है कि पटीदार की ओर से उसकी जमीन पर पानी गिराया जाता है, जिससे उसका परिवार विरोध करता है तो लोग मारपीट पर आमादा हो जाते हैं. इसकी शिकायत भी लगातार 3 सालों से की जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन पीड़ित महिला की सुध नहीं ले रहा है. इससे आजिज होकर पीड़ित महिला अपने पति और एक बेटी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गई है. पीड़ित महिला ने कहा है कि अगर प्रशासन उसको न्याय नहीं देता है तो महिला ने प्रशासन को पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

संत कबीर नगर: जिले में सिस्टम और जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था से परेशान होकर एक पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गया. पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि 3 साल से शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक प्रशासन ने पीड़ित परिवार की फरियाद नहीं सुनी है. इसको लेकर पीड़ित परिवार भूख हड़ताल पर बैठा है. पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन को मांगे पूरी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

बता दें की पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद तहसील में स्थित उसरा पार गांव का है. गांव की रहने वाली है महिला अपने पति और एक बेटी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गई है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर उसके पाटीदार निर्माण कार्य नहीं करवाने दे रहे हैं. इसकी शिकायत महिला और उसके पति ने कई बार डीएम एसपी और मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर कर चुकी है, लेकिन 3 साल बीत जाने के बावजूद भी जिला प्रशासन महिला की समस्या का समाधान करने में पूरी तरीके से विफल है.

महिला ने आरोप लगाया है कि पटीदार की ओर से उसकी जमीन पर पानी गिराया जाता है, जिससे उसका परिवार विरोध करता है तो लोग मारपीट पर आमादा हो जाते हैं. इसकी शिकायत भी लगातार 3 सालों से की जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन पीड़ित महिला की सुध नहीं ले रहा है. इससे आजिज होकर पीड़ित महिला अपने पति और एक बेटी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गई है. पीड़ित महिला ने कहा है कि अगर प्रशासन उसको न्याय नहीं देता है तो महिला ने प्रशासन को पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.