वाराणसी : परीक्षाएं करीब आते ही छात्रों को जल्दी से जल्दी अपना पाठ्यक्रम खत्म करने और परीक्षा में अच्छा स्कोर करने का तनाव होता है. अगर विशेषज्ञों की माने तो कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिनको फॉलो करके सभी छात्र अच्छा अंक ला सकते हैं.
कम समय में किस तरह से अपना सिलेबस ज्यादा से ज्यादा कवर किया जाए, इसके लिए भी विशेषज्ञ के पास कुछ टिप्स हैं. जिनके बारे में बात करें तो सबसे पहले टाइम मैनेजमेंट और उसके साथ ही साथ आखरी समय में मुख्य सब हेड्स का रिविजन करना होता है. अगर ऐसी कुछ बातों पर ध्यान दिया जाए तो अच्छे नंबर लाना आसान हो जाता है.
कम समय में तैयारी करके परीक्षा में कैसे लाए अच्छे नंबर?
- अच्छे मार्क्स लाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि शुरुआती तौर पर ही थोड़ी-थोड़ी देर के लिए अपने सब्जेक्ट को पढ़ते रहना चाहिए.
- परीक्षार्थियों को टाइम मैनेजमेंट करके पढ़ाई करना चाहिए. इससे पढ़ाई करने में भी आसानी होती है.
- पढ़ाई करते समय सब्जेक्ट पर ही ध्यान होना चाहिए. इससे पढ़ा हुआ सब्जेक्ट आसानी से याद हो जाता है.
- लिखकर पढ़ने से कोई भी चीज जल्दी याद हो जाती है. साथ ही समय भी कम खर्च होता है.
- परीक्षार्थियों को नींद भरपूर लेनी चाहिए. इससे परीक्षार्थियों में तनाव नहीं रहता और पढ़ा हुआ सबकुछ याद रहता है.
कम समय में तैयारी करके अच्छे नंबर कैसे लाए जाएं इसके लिए अक्सर परीक्षार्थियों में तनाव रहता है. विशेषज्ञों की माने तो कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिनका अभ्यास करके परीक्षा में अच्छे अंकों को प्राप्त किया जा सकता है.
प्रतिष्ठित स्कूल के विशेषज्ञ बताते हैं कि अच्छे मार्क्स के लिए सबसे पहली चीज होती है. शुरुआती तौर पर ही थोड़ी-थोड़ी देर के लिए अपने सब्जेक्ट को पढ़ते रहना. अगर आप लगातार इसी विषय पर बार-बार ध्यान देंगे तो वह आपके दिमाग में बस जाता है. इसके साथ ही टाइम मैनेजमेंट का अच्छे नंबर लाने में बहुत बड़ा योगदान होता है.
विशेषज्ञ का मानना है कि छात्र कितनी देर पढ़ रहा है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, जितनी भी देर वह पढ़ाई करें उसका ध्यान उसके सब्जेक्ट पर होना चाहिए. फिर 2 घंटे या 10 मिनट मायने नहीं रखते. विशेषज्ञ कहते हैं कि किसी भी विषय को लिखकर समझने में समय भी कम खर्च होता है और चीजे दिमाग में भी बस जाती हैं.
इसके साथ ही नींद एक बहुत महत्वपूर्ण चीज है. क्योंकि इंसान को तनाव मुक्त रहने के लिए नींद की जरूरत होती है. अगर नींद भरपूर मिल जाए तो पढ़ा हुआ सब कुछ दिमाग में बैठ जाता है, साथ ही तनाव भी कम होता है.