लखनऊ : इश्क किल्स से टीवी पर अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले अभिनेता राजवीर सिंह अपने एक नए धारावाहिक के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आए थे. अभिनेता राजवीर सिंह से ईटीवी भारत संवाददाता ने कई मुद्दों पर बात की. इन मुद्दों में उनकी एक्टिंग स्किल्स, फिल्में और वेब सीरीज से जुड़ी बातों पर राजवीर ने खुलकर अपनी राय दी.
अभिनेता राजवीर सिंह मूलतः हरियाणा के निवासी हैं. अपनी हरियाणवी बोली को लेकर वह कहते हैं कि उन्हें हिंदी सीखने में काफी वक्त लगा था. आज भी वह कई शब्दों में उलझ कर रह जाते हैं. वह कहते हैं कि हरियाणवी बोली उन्होंने हमेशा से ही बोली है. ऐसे में जब उन्हें पता चला कि मुंबई में हिंदी में ही काम करना पड़ेगा और बात भी करनी पड़ेगी तो उनके लिए यह एक मुश्किल टास्क था.
अभिनेता राजवीर ने टीवी धारावाहिकों के साथ ही साथ कुछ हिंदी फिल्में भी की हैं. इन फिल्मों में से एक मिस्टर कबाड़ी के शूटिंग के लिए वह लखनऊ में थे. इससे जुड़ी अपनी यादों के बारे में वह कहते हैं कि मुझे याद है कि वह ओमपुरी की आखिरी फिल्म थी. उन्होंने ही मुझे लखनऊ की गलियों में घुमाया था और लखनऊ से परिचय भी करवाया था. उन्होंने मुझे लखनऊ की कई ऐसी धरोहर और उससे जुड़ी बातों के बारे में बताया था, जो मुझे आज तक याद है.
वेब सीरीज के मुद्दे पर राजवीर कहते हैं कि यह अच्छी बात है कि अब वेब सीरीज या किसी भी मीडिया में जाने के लिए कोई बाध्यता नहीं है. कोई भी बड़ा फिल्म एक्टर टीवी में काम कर सकता है तो वहीं टीवी ऐक्टर वेब सीरीज या फिल्मों में काम कर सकता है. वह कहते हैं कि कैमरा वही है, बस स्क्रीन का फर्क है, क्योंकि वेब सीरीज एपिसोड में अधिक कंटेंट के साथ आती है. ऐसे में लोग देखना ज्यादा पसंद करते हैं. इस बात में कोई भी बुराई नहीं है.