बहराइच: जिले में आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए. पुलिस ने 14 अभियोग पंजीकृत कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
1000 किलोग्राम लहन मिला
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लावानिया ने बताया की थाना कोतवाली नानपारा के गांव जागीर, गांव मौजा इटहा थाना रामगांव के गांव कहारपुरवा, गांव धर्मनपुर, गांव अकबरपुर थाना मुर्तिहा के गांव पसियान कुट्टी, थाना पयागपुर के गांव खुटेहना में छापेमारी की गई. इस दौरान 125 लीटर अवैध शराब, एक बाइक, 1000 किलोग्राम लहन और अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.
8 आरोपी हुए गिरफ्तार
आठ आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 मामले दर्ज किए गए हैं. छापेमारी के दौरान मुलायम पासवान पुत्र सोनेलाल, रमेश कुमार पुत्र अशर्फी चन्द्र निवासी पसियान कुट्टी थाना मुर्तिहा, जिया लाल पुत्र मुंशी लाल, संदीप कुमार पुत्र मदन, कैलाश पुत्र कुल्लू प्रदीप पुत्र कैलाश, राधेश्याम पुत्र मोहनलाल, पिंटू वर्मा पुत्र शोभाराम वर्मा निवासी जागीर गांव को गिरफ्तार किया गया है.