झांसी: हाईप्रोफाइल सीट बन चुकी झांसी-ललितपुर को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है. इस सीट पर सपा-बसपा गठबंधन ने श्याम सुंदर सिंह पारीछा को प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस-जन अधिकार पार्टी ने शिव चरण कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है. भारतीय जनता पार्टी किसी भी समय अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है. मौजूदा समय में इस सीट पर उमा भारती सांसद होने के साथ ही केंद्र सरकार में मंत्री भी रही हैं. इन सबके बीच चुनावी सरगर्मी और भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने झांसी के मेयर रामतीर्थ सिंघलसे खास बातचीत की.
चुनावी तैयारियों के सवाल पर रामतीर्थ सिंघल ने ईटीवी भारत को बताया कि झांसी सहित पूरे देश में चुनाव की तैयारियां पिछले छह महीने से चल रही हैं. अन्य दलों में चुनाव की तैयारी प्रत्याशी को देखकर और प्रत्याशी घोषित होने के बाद होती है. हमारी रैलियां, बैठकें, सम्मेलन लगातार चल रही हैं. इस समय झांसी में प्रत्याशी की घोषणा होना बाकी है, हमारा कार्यकर्ता बूथ लेवल तक पूरी ऊर्जा के साथ तैयार है.
विपक्षी गठबंधन से चुनौती के सवाल पर सिंघल ने कहा कि हम यह मानते हैं कि हमारे लिए चुनौती नहीं है. हम लोग मोदी जी के पांच साल के काम और उनके नाम के आधार पर चुनाव मैदान में जा रहे हैं. ग्राउंड लेवल पर स्थितियां हमारे अनुकूल हैं. हमें नहीं लगता कि कोई भी गठबंधन कामयाब हो सकेगा. उन्होने कहा मुझे तो लगता है कि जिसके तरकश में जो तीर थे, वह सब इस चुनाव में चलाने वाले हैं. इसके बाद भी वे हार का सामना करेंगे और लंबे समय तक उन्हें कोई मार्ग मिलने वाला नहीं है.
सिंघल ने कहा झाँसी में डिफेन्स कॉरिडोर आ रहा है, जो बीस हजार करोड़ की लागत का प्रोजेक्ट है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे आ रहा है, यह बड़ा प्रोजेक्ट है. इसके अलावा यहां 9 हजार करोड़ की पेयजल योजना की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है, ये सब विकास के काम हैं और ये योजनाएं जल्द पूरी होने वाली हैं.
सिंघल ने कहा हम लोग विकास और सामाजिक सौहार्द के मुद्दों पर जनता के बीच जायेंगे. समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के लिए हमने जो योजनाएं चलाई हैं, चाहे उज्ज्वला योजना हो, जन धन खाते की योजना हो, घर-घर बिजली पहुंचाने की बात हो, हम हर मुद्दे पर पूरी तरह तैयार हैं. विपक्ष हमसे बूथ लेवल पर, ग्राउंड जीरो पर मुकाबला नहीं कर सकेगा.