ETV Bharat / briefs

एटाः पुलिस ने 35 लाख का गांजा किया बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार - एटा समाचार

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 340 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया.

hemp smugglers.
गांजा तस्कर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 11:11 PM IST

एटाः जिले की मलावन पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने 340 किलोग्राम गांजा भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. गांजे की बाजार में कीमत 35 लाख के आसपास बताई जा रही है. वहीं तस्करों के पास से पुलिस को एक ट्रक, दो अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी मिले हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
जिले के मलावन थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बिजली घर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक ट्रक तेजी से आता हुआ दिखाई पड़ा, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस टीम को देख ट्रक चालक ने ट्रक की रफ्तार और तेज कर दी, जिसके बाद पुलिस और ट्रक चालक में मुठभेड़ हो गई और पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही पुलिस ने ट्रक के अंदर बैठे दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया.

340 किलोग्राम गांजा बरामद
ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस ने ट्रक के अंदर बोरियों में भरा करीब 340 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है. गांजे की तस्करी में पकड़े गए दो आरोपियों के नाम संजीव कुमार और शिव कुमार है. संजीव कुमार एटा के निधौली कला थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि शिवकुमार हाथरस के सिकंदराराऊ का रहने वाला बताया जा रहा है.

कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक ट्रक, दो अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मलावन में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और पुलिस मुठभेड़ की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक सुरेश सिंह, कांस्टेबल हिमांशु सैनी, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल रामू यादव और कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार शामिल थे.

एटाः जिले की मलावन पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने 340 किलोग्राम गांजा भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. गांजे की बाजार में कीमत 35 लाख के आसपास बताई जा रही है. वहीं तस्करों के पास से पुलिस को एक ट्रक, दो अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी मिले हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
जिले के मलावन थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बिजली घर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक ट्रक तेजी से आता हुआ दिखाई पड़ा, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस टीम को देख ट्रक चालक ने ट्रक की रफ्तार और तेज कर दी, जिसके बाद पुलिस और ट्रक चालक में मुठभेड़ हो गई और पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही पुलिस ने ट्रक के अंदर बैठे दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया.

340 किलोग्राम गांजा बरामद
ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस ने ट्रक के अंदर बोरियों में भरा करीब 340 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है. गांजे की तस्करी में पकड़े गए दो आरोपियों के नाम संजीव कुमार और शिव कुमार है. संजीव कुमार एटा के निधौली कला थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि शिवकुमार हाथरस के सिकंदराराऊ का रहने वाला बताया जा रहा है.

कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक ट्रक, दो अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मलावन में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और पुलिस मुठभेड़ की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक सुरेश सिंह, कांस्टेबल हिमांशु सैनी, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल रामू यादव और कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.