प्रयागराज: अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस लगातार बदमाशों पर कार्रवाई कर रही है. पूरे प्रदेश में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटनाएं आम हो गई है. इस बार प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में जमकर मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. जबकि एक मौके से भागने में कामयाब रहा.
मुठभेड़ को दौरान दो बदमाशों को पुलिस की गोली भी लगी है. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बतादें कि 15 दिन पूर्व घूरपुर थाना क्षेत्र में दबिश के दौरान बारा पुलिस पर बदमाशों द्वारा किए गए हमले में भी यही बदमाश शामिल थे.
जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को लगी गोली
- मामला बारा थाना क्षेत्र के सीध टिकट गांव के पास का है, जहां घेराबंदी के दौरान पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई.
- मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी, घायल बदमाशों के नाम सिमरन और उमेश बताए जा रहे हैं.
- पुलिस ने उनके एक साथी के गिरफ्तार भी किया गया है. जबकि चौथा साथी भागने में सफल रहा.
- पुलिस चौथे अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है.