सहारनपुर : बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया है, फिलहाल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं. हालांकि मौके से एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहा.
जानें पूरा मामला
- थाना सदर बाजार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की.
- बदमाशों ने फायर कर दिया.
- पुलिस ने जवाब में फायर किया, जिसमें गोली बदमाश के पैर जा लगी.
- पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा.
पकड़ा गया बदमाश 25 हजार का इनामी बदमाश देवी चंद मुज्जफरनगर जनपद का रहने वाला है. बदमाश के पास से पुलिस ने लूट की बाइक, अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश कई राज्यों में वाहन चोरी घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस को काफी दिनों से बदमाश की तलाश थी. बदमाश का दूसरा साथी मौके से भागने में कामयाब रहा है, जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-एसपी सिटी विनीत भटनागर