हरदोई: जिले में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने जिला रोजगार समिति का गठन किया है. इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी समेत 10 अधिकारी शामिल हैं. इनको श्रमिकों को रोजगार दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह सभी अधिकारी श्रमिकों के रोजगार सृजन के लिए रोजगार की संभावनाओं को चिह्नित करके प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल और आवश्यकता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराएंगे, ताकि प्रवासी श्रमिकों को उनकी कुशलता के अनुसार जिस क्षेत्र में वह पारंगत हैं, उस क्षेत्र में उन्हें रोजगार दिलाया जा सके.
डीएम ने समिति का किया गठन
कोविड-19 महामारी के दौरान बाहर से आए हुए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, उपायुक्त स्वरोजगार, उपायुक्त मनरेगा, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रधानाचार्य जिला प्रशिक्षण संस्थान, उपायुक्त उद्योग, जिला संख्याखिकी अधिकारी और परियोजना अधिकारी डूडा को समिति के सदस्यों के रूप में नामित किया गया है.
मजदूरों को कौशल के अनुसार मिलेगा रोजगार
जनपद में वर्तमान समय में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए स्किल मैपिंग की जा रही है. जिसके तहत यह समिति प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के लिए सेक्टरवार रोजगार की संभावनाओं को चिह्नित करेगी. साथ ही प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल और आवश्यकता के अनुसार रोजगार दिलाएगी, ताकि प्रवासी श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार की संभावनाएं विकसित हो सकें. इसके साथ ही उन्हें गांव में ही उनकी कुशलता के मुताबिक उन्हें रोजगार मिल सके. इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास मे जुटा है. समय-समय पर समिति के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की समीक्षा भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: यूपी में 28 नए मरीज आये सामने, आंकड़ा पहुंचा 11363
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि जनपद के 10 अधिकारियों के नेतृत्व में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए समित का गठन किया गया है. यह समित प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने की दिशा में कार्य करेगी. जिस क्षेत्र में श्रमिक पारंगत होंगे उस क्षेत्र में श्रमिकों को रोजगार दिलाया जाएगा, ताकि उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े और उन्हें आसानी से रोजगार मिल सके.