मथुराः जिला अस्पताल में आरटी पीसीआर टेस्ट बिना पीपीई किट पहने ही किया जा रहा है. इन डाॅक्टरों की यह लापरवाही न सिर्फ इनके लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी घातक सिद्ध हो सकती है. जबकि यह जिला संयुक्त चिकित्सालय इन दिनों जिले का पांचवां मुख्य कोविड अस्पताल के रूप में संचालित है.
सीएमएस ने जानकारी दी
सीएमएस डा. एसके जैन ने बताया कि आरटी पीसीआर के लिए सबसे जरूरी यह है कि जो भी लोग टेस्ट कराने के लिए आएं, उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग हो और वह मास्क लगाकर रखें. दूसरा अधिक भीड़ जमा न हो. पहले हमारे यहां एक विंडो बनी हुई थी, जिसको बढ़ाकर हमारे द्वारा दो विंडो कर दी गई है. इससे भीड़ डिवाइड हो जा रही है. उन्होंने कहा कि टेस्ट करते समय पीपीई किट पहनना बहुत जरूरी है . जिन्होंने पीपीई किट नहीं पहन रखी है, मैं निर्देश करूंगा कि सभी लोग पीपीई किट पहनकर ही सैंपल ले.
इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन के अभाव में परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बेटे की मौत