ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर: बिजली विभाग की लापरवाही से संविदाकर्मी की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले में संवेदनहीनता की हद पार करते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने एक संविदा कर्मचारी की जान ले ली. संविदाकर्मी 11000 वोल्ट की लाइन ठीक कर रहा था. इसी बीच लाइन चालू कर दी गई.

बिजली विभाग की लापरवाही से संविदाकर्मी की मौत.
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 10:48 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 11:38 AM IST

सुलतानपुर: जिले में बिजली विभाग के अफसरों की बड़ी लापरवाही ने एक संविदा कर्मचारी की जान ले ली. आपको बता दें कि फाल्ट ठीक करने चढ़े कर्मचारी को सूचित किए बिना 11 हजार वोल्ट की लाइन चालू कर दी गई, जिससे संविदाकर्मी तारों के बीच लिपटकर आग का गोला बन गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

बिजली विभाग की लापरवाही से संविदाकर्मी की मौत.

क्या है पूरा मामला:

  • मामला जिले के मुख्यालय से सटे गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैफुल्लागंज गांव का है.
  • सैफुल्लागंज में 11000 वोल्ट की लाइन पर चढ़कर 32 वर्षीय राकेश लाइन ठीक कर रहा था.
  • इसी बीच बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लाइन चालू कर दी गई.
  • करंट लगने से देखते ही देखते संविदाकर्मी तारों के बीच लिपटकर आग का गोला बन गया.
  • घटना के बाद बिजली कर्मचारी संवेदनहीनता की हद पार करते हुए सब स्टेशन छोड़कर भाग गए.
  • बिजली विभाग की इस लापरवाही के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और मृतक का शव रखकर प्रदर्शन करने लगे.
  • मामला गंभीर होते देख एसडीएम सदर, अधिशासी अभियंता और क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर दलवीर सिंह मौके पर पहुंचे, और उन्होंने मामले को शांत कराया.

मृतक के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं, और मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. मृतक की पत्नी को नौकरी भी दी जाएगी, और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- विद्युत बालकृष्ण, अधिशासी अभियंता

सुलतानपुर: जिले में बिजली विभाग के अफसरों की बड़ी लापरवाही ने एक संविदा कर्मचारी की जान ले ली. आपको बता दें कि फाल्ट ठीक करने चढ़े कर्मचारी को सूचित किए बिना 11 हजार वोल्ट की लाइन चालू कर दी गई, जिससे संविदाकर्मी तारों के बीच लिपटकर आग का गोला बन गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

बिजली विभाग की लापरवाही से संविदाकर्मी की मौत.

क्या है पूरा मामला:

  • मामला जिले के मुख्यालय से सटे गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैफुल्लागंज गांव का है.
  • सैफुल्लागंज में 11000 वोल्ट की लाइन पर चढ़कर 32 वर्षीय राकेश लाइन ठीक कर रहा था.
  • इसी बीच बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लाइन चालू कर दी गई.
  • करंट लगने से देखते ही देखते संविदाकर्मी तारों के बीच लिपटकर आग का गोला बन गया.
  • घटना के बाद बिजली कर्मचारी संवेदनहीनता की हद पार करते हुए सब स्टेशन छोड़कर भाग गए.
  • बिजली विभाग की इस लापरवाही के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और मृतक का शव रखकर प्रदर्शन करने लगे.
  • मामला गंभीर होते देख एसडीएम सदर, अधिशासी अभियंता और क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर दलवीर सिंह मौके पर पहुंचे, और उन्होंने मामले को शांत कराया.

मृतक के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं, और मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. मृतक की पत्नी को नौकरी भी दी जाएगी, और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- विद्युत बालकृष्ण, अधिशासी अभियंता

Intro:शीर्षक : फिटनेस के बीच 11 हजार लाइन चालू, आग का गोला बना संविदाकर्मी, मौत।


सुलतानपुर :: बिजली विभाग के अफसरों ने संवेदनहीनता की हद पार करते हुए एक संविदा कर्मचारी की जान ले ली। फाल्ट ठीक करने चढ़े कर्मचारी को सूचित किए बिना 11000 बोल्ट की लाइन चालू कर दी गई। संविदा कर्मी चीख भी नहीं पाया और तारों के बीच लिपटकर आग का गोला बन गया। गांव में कोहराम मच गया। परिजन और पड़ोसी आक्रोशित हो गए। शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला गंभीर होता देख एसडीएम सदर, अधिशासी अभियंता बिजली और क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर दलवीर सिंह मौके पर पहुंचे। समझा-बुझाकर शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को राजी किया गया।


Body:प्रकरण सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से सटे गोसाईगंज थाना अंतर्गत सैफुल्ला गंज गांव से जुड़ा हुआ है । जहां पर सैफुल्ला गंज में 11000 की लाइन पर चढ़कर 32 वर्षीय राकेश लाइन ठीक कर रहा था। इसी बीच 11000 की लाइन चालू कर दी गई और राकेश जब तक कुछ समझ पाता। गंभीर रूप से झुलस गया और आग की लपटों के बीच घिर गया। देखते ही देखते उसकी मौत हो गई और बिजली कर्मचारी सब स्टेशन छोड़कर भाग खड़े हुए। परिजन आक्रोशित हो गए। हंगामा होने लगा। लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की तैयारी हुई। जिस पर अफसरों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में अफसर मौके की तरफ रवाना हुए।


Conclusion:बाइट : अधिशासी अभियंता विद्युत बालकृष्ण ने बताया कि एक लाख रुपए परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है। मृतक की पत्नी को नौकरी भी दी जाएगी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।


बाइट : एसडीएम सदर रामजीलाल ने बताया कि ₹एक लाख की आर्थिक सहायता परिजनों को दी जा रही है। जिससे घर की आजीविका के लिए कोई समस्या उत्पन्न ना हो सके। दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी। यह बेहद गंभीर मामला है।

आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर , 94 15049 256
Last Updated : Jun 18, 2019, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.