मथुरा: जिले में उपभोक्ताओं को बिजली का बिल ज्यादा आने से काफी परेशानी हो रही है. उपभोक्ताओं का आरोप है जब से बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं तभी से अधिक बिल आने की समस्याएं हो रही है. सैकड़ों उपभोक्ता रोजाना विद्युत कार्यालय जाकर ज्यादा बिल आने की शिकायत कर रहे हैं. वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि हम इसकी शिकायत लेकर विद्युत कार्यालय में अधिकारियों के पास पहुंचते हैं तो वह हमें इधर-उधर टकरा देते हैं, और चेक मीटर लगाने की बात कहते हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी हमारी समस्या का कोई निदान नहीं हो पाया है. अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हमें आंदोलन ही करना पड़ेगा.
अधिक बिल आने से परेशान उपभोक्ता
- उपभोक्ताओं का आरोप है जब से बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं तभी से ज्यादा बिल आने की समस्या हो रही है.
- कई बार शिकायत करने के बाद भी उपभोक्ताओं की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पाया है.
- उपभोक्ताओं ने समस्याओं का समाधान न होने की दशा में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
वहीं जब ईटीवी भारत ने इस समस्या को लेकर एसडीओ अंशु शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि यह केवल उपभोक्ताओं का भ्रम है. नए स्मार्ट मीटरों से कोई दोगुना बिल नहीं आ रहा. उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए हमने मीटर लैब में चेक मीटर लगवा रखे हैं. जब चाहे जो चाहे उपभोक्ता आकर चेक मीटर देख सकता है और अपनी रीडिंग का मिलान कर सकता है. अगर उसके बाद भी वह संतुष्ट नहीं होता तो वह अपने घर पर अपने मीटर के साथ चेक मीटर लगा सकता है.