ETV Bharat / briefs

रामपुर में EVM खराब होने का आयोग ने किया खंडन - rapur

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी के 10 सीटों पर मतदान जारी है. वहीं समाजवादी पार्टी ने रामपुर में बड़ी मात्रा में ईवीएम खराब होने की शिकायत की थी. जिसको चुनाव आयोग ने संज्ञान में लेते हुए निराधार बताया है.

मीडिया से बात करते अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी.
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 3:10 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी द्वारा रामपुर में बड़ी मात्रा में ईवीएम खराब होने की शिकायत को निर्वाचन आयोग ने निराधार बताया है. आयोग ने सपा की शिकायत पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा चुनाव को प्रभावित किए जाने के प्रकरण का भी संज्ञान लिया है. बदायूं में मौर्य की मौजूदगी के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब कर ली है.

मीडिया से बात करते अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी.

सपा ने की थी शिकायत

  • अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने शिकायत की है कि बदायूं में बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के पिता को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बदायूं में कैंप करके चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं.
  • उन्होंने आरोप लगाया कि वह चुनाव प्रचार वहां कर रहे हैं, जिसका असर मतदान पर पड़ रहा है. आयोग ने इस बात का संज्ञान लिया है और जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है. अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, सपाइयों ने सुबह ही यह आरोप लगाया था कि रामपुर में बड़ी भारी मात्रा में ईवीएम खराब है, जिसका आयोग ने तत्काल संज्ञान लिया था. इसकी आख्या मांगी गई थी. जिले से मिली सूचना के मुताबिक यह आरोप एकदम निराधार पाया गया है. इसके अलावा संभल और फिरोजाबाद में पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट पर आयोग ने रिपोर्ट मांग ली है.

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने रामपुर में 300 ईवीएम खराब होने की शिकायत की है, जो कि निराधार है और सत्य से परे है. इसमें कोई तथ्य सामने नहीं आया है, आयोग की नजर पूरे मतदान पर है.

-ब्रह्मदेव राम तिवारी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ : समाजवादी पार्टी द्वारा रामपुर में बड़ी मात्रा में ईवीएम खराब होने की शिकायत को निर्वाचन आयोग ने निराधार बताया है. आयोग ने सपा की शिकायत पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा चुनाव को प्रभावित किए जाने के प्रकरण का भी संज्ञान लिया है. बदायूं में मौर्य की मौजूदगी के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब कर ली है.

मीडिया से बात करते अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी.

सपा ने की थी शिकायत

  • अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने शिकायत की है कि बदायूं में बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के पिता को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बदायूं में कैंप करके चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं.
  • उन्होंने आरोप लगाया कि वह चुनाव प्रचार वहां कर रहे हैं, जिसका असर मतदान पर पड़ रहा है. आयोग ने इस बात का संज्ञान लिया है और जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है. अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, सपाइयों ने सुबह ही यह आरोप लगाया था कि रामपुर में बड़ी भारी मात्रा में ईवीएम खराब है, जिसका आयोग ने तत्काल संज्ञान लिया था. इसकी आख्या मांगी गई थी. जिले से मिली सूचना के मुताबिक यह आरोप एकदम निराधार पाया गया है. इसके अलावा संभल और फिरोजाबाद में पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट पर आयोग ने रिपोर्ट मांग ली है.

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने रामपुर में 300 ईवीएम खराब होने की शिकायत की है, जो कि निराधार है और सत्य से परे है. इसमें कोई तथ्य सामने नहीं आया है, आयोग की नजर पूरे मतदान पर है.

-ब्रह्मदेव राम तिवारी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Intro:लखनऊ। समाजवादी पार्टी द्वारा रामपुर में बड़ी मात्रा में ईवीएम खराब होने की शिकायत को निर्वाचन आयोग ने निराधार बताया है। आयोग ने सपा की शिकायत पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा चुनाव को प्रभावित किए जाने के प्रकरण का संज्ञान लिया है और बदायूं में मौर्य की मौजूदगी के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब कर ली है।


Body:मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने शिकायत की है कि बदायूं में बीजेपी प्रत्याशी संघमित्र मौर्य के पिता को योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बदायूं में कैंप करके चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वह चुनाव प्रचार वहां रुक कर कर रहे हैं। जिसका असर मतदान पर पड़ रहा है। आयोग ने इस बात का संज्ञान लिया है और जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि सपा के प्रतिनिधिमंडल ने रामपुर में 300 ईवीएम खराब होने की शिकायत की है जोकि निराधार है और सत्य से परे है इसमें कोई तथ्य सामने नहीं आया है हालांकि आयोग की नजर पूरे मतदान पर है। दरअसल सपाइयों ने सुबह ही यह आरोप लगाया था कि रामपुर में बड़ी भारी मात्रा में ईवीएम खराब है जिसका आयोग ने तत्काल संज्ञान लिया था। इसकी आख्या मांगी गई थी। जिले से मिली सूचना के मुताबिक यह आरोप एकदम निराधार पाया गया है। इसके अलावा संभल और फिरोजाबाद में पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट पर आयोग ने रिपोर्ट मांग ली है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.