औरैया: वैश्विक महामारी के बाद लगातार सोशल डिस्टेंस और मास्क के प्रति जागरूक करने का काम सरकार कर रही है. इसके लिए रेल सेवाओं और हवाई यात्राओं तक को रोक दिया गया था. मंदिरों तथा मस्जिदों में भी आवाजाही पर रोक लगाई गई है. ईद पर घरोंं में रहने की अपील की गई है.
घरों में ईद मनाने को लेकर लोगों ने साफ कहा कि जान रहेगी तो दोबारा आने वाली ईद पर हम मस्जिदों में नमाज अदा कर सकेंगे. यह दौर महामारी का है और इसकी चपेट में पूरा विश्व है. इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा लिया गया फैसला हम लोगों ने स्वीकार किया है. इसलिए नमाज घर पर ही अदा कर अल्लाह से दुआ करेंगे.