ETV Bharat / briefs

लखनऊः सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए शुरू की जा रही वर्चुअल जन सुनवाई - सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वर्चुअल जन सुनवाई

राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी कार्यालय में लोगों को सुविधा देने के लिए मंगलवार से वर्चुअल जनसुनवाई की शुरुआत हो रही है. इससे जिलाधिकारी कार्यालय में सभी अधिकारी सीधे लाइव जुड़ सकेंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनता की समस्या को लाइव सुनकर उसका तुरंत निस्तारण भी कर सकेंगे.

lucknow news in hindi
virtual public hearing
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:52 PM IST

लखनऊ: अनलॉक-01 में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक अनूठा प्रयोग किया जा रहा है. इस प्रयोग के जरिए जिलाधिकारी कार्यालय में अब वर्चुअल जन सुनवाई की जाएगी. इसकी शुरुआत मंगलवार से की जा रही है.

प्रदेश में पहला अनूठा प्रयोग
लखनऊ के जिलाधिकारी कार्यालय में अब सभी जन सुनवाई वर्चुअल होगी. इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई के लिए आए लोगों को अब कमरे-कमरे में अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. कलेक्ट्रेट में डीएम के कमरे में इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है.

ऐसे करेगा काम
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के कमरे में एक सर्वर लगाया गया है. इस सर्वर के जरिए सभी अधिकारियों को भी जोड़ा गया है. टेक्नोलॉजी के जरिए सुनवाई के लिए कोई भी शख्स आएगा, तो वह डीएम के साथ-साथ संबंधित सभी अधिकारी के संपर्क में रहेगा.

डिब्बे में डाल सकते हैं शिकायत
सुनवाई के लिए आया व्यक्ति अपनी बात सभी अधिकारियों के सामने रखेगा. इसके साथ-साथ वह व्यक्ति अपनी शिकायत वहां रखे डिब्बे में भी डाल देगा. इसके बाद डीएम के दिए दिशा-निर्देश को वह व्यक्ति और सभी अधिकारी सुन सकेंगे. इस व्यवस्था से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होगा.

इसके बाद आएगा ऐप
इसके सफल प्रयोग के बाद इसका एक ऐप भी लांच किया जाएगा. इसके जरिए जिलाधिकारी कहीं भी रहें वह लाइव जनसुनवाई कर सकेंगे. लोगों को सुविधा देने के लिए यह सुविधा अभिनव प्रयोग किया गया है. वहीं मंगलवार से वर्चुअल जनसुनवाई की शुरुआत की जाएगी.

लखनऊ: अनलॉक-01 में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक अनूठा प्रयोग किया जा रहा है. इस प्रयोग के जरिए जिलाधिकारी कार्यालय में अब वर्चुअल जन सुनवाई की जाएगी. इसकी शुरुआत मंगलवार से की जा रही है.

प्रदेश में पहला अनूठा प्रयोग
लखनऊ के जिलाधिकारी कार्यालय में अब सभी जन सुनवाई वर्चुअल होगी. इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई के लिए आए लोगों को अब कमरे-कमरे में अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. कलेक्ट्रेट में डीएम के कमरे में इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है.

ऐसे करेगा काम
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के कमरे में एक सर्वर लगाया गया है. इस सर्वर के जरिए सभी अधिकारियों को भी जोड़ा गया है. टेक्नोलॉजी के जरिए सुनवाई के लिए कोई भी शख्स आएगा, तो वह डीएम के साथ-साथ संबंधित सभी अधिकारी के संपर्क में रहेगा.

डिब्बे में डाल सकते हैं शिकायत
सुनवाई के लिए आया व्यक्ति अपनी बात सभी अधिकारियों के सामने रखेगा. इसके साथ-साथ वह व्यक्ति अपनी शिकायत वहां रखे डिब्बे में भी डाल देगा. इसके बाद डीएम के दिए दिशा-निर्देश को वह व्यक्ति और सभी अधिकारी सुन सकेंगे. इस व्यवस्था से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होगा.

इसके बाद आएगा ऐप
इसके सफल प्रयोग के बाद इसका एक ऐप भी लांच किया जाएगा. इसके जरिए जिलाधिकारी कहीं भी रहें वह लाइव जनसुनवाई कर सकेंगे. लोगों को सुविधा देने के लिए यह सुविधा अभिनव प्रयोग किया गया है. वहीं मंगलवार से वर्चुअल जनसुनवाई की शुरुआत की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.