कानपुर: महानगर के रेलवे विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम अमिताभ कुमार कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंच गए. दरअसल कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पार्सल विभाग में टैक्स चोरी की शिकायतों को लेकर सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम अमिताभ कुमार निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान यहां उन्होंने विभागों के कागज चेक किए, साथी अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए.
कानपुर महानगर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कई दिनों से डीआरएम को पार्सल विभाग में रेलवे और जीएसटी के अधिकारियों की मिलीभगत से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थी. इसको लेकर रेलवे डीआरएम अमिताभ कुमार कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्सल विभागों के कागज चेक किए, साथ ही उनसे पूछताछ भी की.
डीआरएम ने कहा कि जल्द ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन का 10 करोड़ की लागत से कायाकल्प किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म का विस्तारीकरण किया जाएगा. साथ ही एक आधुनिक लाउंज भी बनेगा. इसके लिए सिटी साइड जगह चिन्हित की जा रही है.