कन्नौज: अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर शराबी पति और उसके परिजनों ने विवाहिता के साथ मारपीट की. उसके बाद उसे घर से भी निकाल दिया, जिसके बाद विवाहिता ने पति और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला ने पति पर मानसिक और शारीरिक शोषण करने का भी आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि उसका पति आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है. साथ ही घर से निकालने की धमकी भी देता है. पीड़िता ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर तारन गांव निवासी राजकुमारी की शादी 14 फरवरी 2014 को उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के देवखरी गांव निवासी साहेब लाल पुत्र शारदा प्रसाद के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी. पिता ने शादी में करीब पांच लाख रुपये दान दहेज में खर्च किए थे. लेकिन ससुराल वाले शादी में दिए दहेज से खुश नहीं थे. पति साहेबलाल, सास रामरानी, ससुर शारदा प्रसाद के साथ ससुराल के और लोग उससे अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे. दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुराल वाले उसके साथ बुरा व्यवहार करने लगे. पति आए दिन शराब के नशे में लाठी-डंडों और बेल्ट से उसकी पिटाई करने लगा. सभी लोगों ने शारीरिक और मानसिक रूप से उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. महिला ने आरोप लगाया है कि मारपीट की शिकायत मायके में करने पर पति ने नाराज होकर उसके जेवर छीन लिए और छह अप्रैल को उसको घर से भी निकाल दिया.
पति समेत सात पर दर्ज कराई रिपोर्ट
शनिवार को पीड़िता राजकुमारी ने सदर कोतवाली पहुंचकर पति साहेबलाल, सास रामरानी, ससुर शारदा प्रसाद, विमलेश, नेहा, संदीप और प्रदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसका पति ससुराल में रहने नहीं दे रहा है. साथ ही मारपीट भी करता है. पीड़िता ने अपनी जान का खतरा भी बताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.