ETV Bharat / briefs

डॉक्टर और नर्स की पिटाई, कोविड हॉस्पिटल की सेवाएं ठप - डॉक्टर और नर्स की पिटाई

चंदौली के जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरों और नर्सों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने के बाद गुस्साए परिजनों ने मारपीट की है.

डॉक्टर और नर्स की पिटाई.
डॉक्टर और नर्स की पिटाई.
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 3:35 PM IST

चंदौलीः जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया स्थित कोविड एल-2 हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का डॉक्टर सहित नर्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इससे आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने हॉस्पिटल की सारी व्यवस्थाएं ठप कर दीं. डॉक्टरों की सुरक्षा में पुलिस न होने के कारण उन्होंने मरीजों का इलाज करने से इंकार कर दिया. इससे जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. लोग डॉक्टरों को मनाने में जुट गए.

मौत से गुस्साए लोगों ने की मारपीट

बता दें कि चकिया संयुक्त चिकित्सालय को L-2 हॉस्पिटल बनाया गया है, जहां पर कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. अचानक मरीज की मौत हो जाने के बाद नाराज परिजनों ने पहले तो डॉक्टर और नर्सों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई की और उसके बाद हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पुलिस प्रशासन के न पहुंचने के कारण असहाय डॉक्टरों ने भी ड्यूटी करने से इंकार कर दिया है. इसके चलते हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्स न होने से सारी व्यवस्थाएं ठप चल रही हैं.

इसे भी पढ़ें- KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

मरीजों के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की हालत खराब हुई, जिससे उसकी मौत हो गई. विभाग द्वारा परिजनों को सही जानकारी नहीं दी जा रही है. यही नहीं, मरीजों के मरने के आंकड़ों में भी खेल किया जा रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है.

जल्द ही शुरू कराया जाएगा हॉस्पिटल

सीएमओ वीपी द्विवेदी ने बताया कि मरीजों द्वारा डॉक्टरों के साथ मारपीट और नर्स को बंधक बनाने के मामले के बाद डॉक्टर और नर्स इलाज करने से इंकार कर रहे हैं, लेकिन सारी व्यवस्थाओं को बनाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है. जल्द ही एल-2 हॉस्पिटल सुचारू रूप से चालू हो जाएगा.

चंदौलीः जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया स्थित कोविड एल-2 हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का डॉक्टर सहित नर्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इससे आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने हॉस्पिटल की सारी व्यवस्थाएं ठप कर दीं. डॉक्टरों की सुरक्षा में पुलिस न होने के कारण उन्होंने मरीजों का इलाज करने से इंकार कर दिया. इससे जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. लोग डॉक्टरों को मनाने में जुट गए.

मौत से गुस्साए लोगों ने की मारपीट

बता दें कि चकिया संयुक्त चिकित्सालय को L-2 हॉस्पिटल बनाया गया है, जहां पर कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. अचानक मरीज की मौत हो जाने के बाद नाराज परिजनों ने पहले तो डॉक्टर और नर्सों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई की और उसके बाद हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पुलिस प्रशासन के न पहुंचने के कारण असहाय डॉक्टरों ने भी ड्यूटी करने से इंकार कर दिया है. इसके चलते हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्स न होने से सारी व्यवस्थाएं ठप चल रही हैं.

इसे भी पढ़ें- KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

मरीजों के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की हालत खराब हुई, जिससे उसकी मौत हो गई. विभाग द्वारा परिजनों को सही जानकारी नहीं दी जा रही है. यही नहीं, मरीजों के मरने के आंकड़ों में भी खेल किया जा रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है.

जल्द ही शुरू कराया जाएगा हॉस्पिटल

सीएमओ वीपी द्विवेदी ने बताया कि मरीजों द्वारा डॉक्टरों के साथ मारपीट और नर्स को बंधक बनाने के मामले के बाद डॉक्टर और नर्स इलाज करने से इंकार कर रहे हैं, लेकिन सारी व्यवस्थाओं को बनाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है. जल्द ही एल-2 हॉस्पिटल सुचारू रूप से चालू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.