फर्रुखाबाद: जिले में इस समय सरकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद जारी है. इस बीच जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को शिकायत मिल रही थी कि अधिकारी इन केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीद के दौरान मनमानी करते हैं. साथ ही लेनदेन की सही रिपोर्ट भी तैयार नहीं करते हैं. इसके बाद डीएम ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे. उप जिलाधिकारी सुनील कुमार द्वारा की गई जांच के आधार पर बुधवार को देर शाम केंद्र प्रभारी बरखेड़ा राजीव पाल के विरुद्ध तत्काल निलंबन की कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें: गंगा नदी में मिला महिला का शव, मचा हड़कंप
लगातार हो रही कार्रवाई
गेहूं खरीदने के मामले में गड़बड़ी मिलने पर डीएम मानवेंद्र सिंह ने विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. उसके बाद गेहूं खरीद में गड़बड़ी मिलने पर गेहूं क्रय केंद्र कुबेरपुर कतलूपुर के सचिव प्रदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके अलावा डीएम ने किसान सेवा सहकारी समिति के सचिव सुशील कुमार अवस्थी के विरुद्ध जांच कर तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए थे. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के निर्देश पर गेहूं खरीद में गड़बड़ी पाए जाने पर राजीव पाल केंद्र प्रभारी गेहूं क्रय केंद्र बरखेड़ा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.
जांच के दौरान पायी गयी लापरवाही
बुधवार को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार द्वारा की गई जांच में बताया गया कि केंद्र प्रभारी बरखेड़ा द्वारा गेहूं खरीद में शासनादेश का उल्लंघन किया गया है. खरीद में केंद्र प्रभारी द्वारा घोर अनियमितता बरती गई है. जांच का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व फर्रुखाबाद को राजीव पाल केंद्र प्रभारी एवं केंद्र पर बरखेड़ा के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.