ETV Bharat / briefs

जब अचानक डीएम पहुंच गए बहराइच जिला अस्पताल...

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 5:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में डीएम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

etv  bharat
डीएम ने किया जिला पुरुष अस्पताल का औचक निरीक्षण.

बहराइच: जिला पुरुष और महिला अस्पताल का सोमवार को डीएम ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान डीएम शंभू कुमार ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके सिंह को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

डीएम ने बताया कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि कोविड-19 में जो सरकारी अस्पताल हैं. वहां मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्हें आसानी से स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, चाहे वह दवा हो, डॉक्टर की सलाह हो या जांच हो उन्हें अच्छी तरह से उपलब्ध हों.

उन्होंने कहा सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं और कोविड प्रोटोकाॅल संबंधी पालन का निरीक्षण कर जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि जहां कमियां पाई गई हैं. उसमें सुधार के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

बहराइच: जिला पुरुष और महिला अस्पताल का सोमवार को डीएम ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान डीएम शंभू कुमार ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके सिंह को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

डीएम ने बताया कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि कोविड-19 में जो सरकारी अस्पताल हैं. वहां मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्हें आसानी से स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, चाहे वह दवा हो, डॉक्टर की सलाह हो या जांच हो उन्हें अच्छी तरह से उपलब्ध हों.

उन्होंने कहा सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं और कोविड प्रोटोकाॅल संबंधी पालन का निरीक्षण कर जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि जहां कमियां पाई गई हैं. उसमें सुधार के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.