बहराइच: जिला पुरुष और महिला अस्पताल का सोमवार को डीएम ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान डीएम शंभू कुमार ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके सिंह को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
डीएम ने बताया कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि कोविड-19 में जो सरकारी अस्पताल हैं. वहां मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्हें आसानी से स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, चाहे वह दवा हो, डॉक्टर की सलाह हो या जांच हो उन्हें अच्छी तरह से उपलब्ध हों.
उन्होंने कहा सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं और कोविड प्रोटोकाॅल संबंधी पालन का निरीक्षण कर जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि जहां कमियां पाई गई हैं. उसमें सुधार के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.