झांसी: भारत निर्वाचन आयोग ने सामान्य निर्वाचन की घोषणा रविवार को कर दी है. आदर्श आचार संहिता लगने के एक दिन बाद झांसी डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर ललितपुर संसदीय क्षेत्र की रूपरेखा बताई. साथ ही जनपद में धारा 144 लागू होने की जानकारी दी.
डीएम शिवसहाय अवस्थी ने बताया कि जनपद में 2 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद 9 अप्रैल को नामकंन की अंतिम तारीख होगी. 10 अप्रैल को नामकंन की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रत्याशी 12 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. 29 अप्रैल को मतदान होगा और 23 को मतगणना की जाएगी.
डीएम बोले किसी भी दल का प्रत्याशी हो सभी के साथ प्रशासन समानता का व्यवहार रखेगा. इस बार सोशल मीडिया पर खास निगरानी रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी को अपना विज्ञापन देने से पहले सत्यापन कराना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्याशी मतदाताओं से जातीय, सांप्रदायिक और भावनाओं की दुहाई देकर वोट नहीं मांगेगा.