कन्नौज: जिले में मंगलवार रात 2 बजे के करीब हुए हादसे में घायलों का हाल चाल लेने डीएम और एसपी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सभी घायलों को अच्छा इलाज मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था में और व्यापक सुधार किया जाए. मरीजों को भोजन आदि समय से उपलब्ध कराया जाए.
बुधवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह टूरिस्ट बस हादसे में घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे थे. घायलों को देखने के पश्चात डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जिला अस्पताल में व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के आकस्मिक वार्ड में भर्ती मरीजों से बात की. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सभी घायलों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था को भी और अच्छा किए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-कन्नौज: तमिलनाडु से गांव लौटा परिवार, जेवर बेचकर पेट पालने को मजबूर
हादसे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे खुर्जा से गोंडा जा रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा कर जीटी रोड पर पलट गई. जिसमें एक ही परिवार के 10 लोग सवार थे और चालक व परिचालक सहित कुल 12 लोग गाड़ी पर सवार थे. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मोबाइल वैन द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने कुछ लोगों को हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया.