कन्नौज: शनिवार को डीएम और एसपी ने जिला जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने आने वाले नए कैदियों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन करने के लिए अलग बैरक में रखे जाने के निर्देश दिए. बता दें कि डीएम राकेश कुमार ने एसपी के साथ जिला जेल अनौगी का निरीक्षण किया.
हाल ही में आए हुए नए कैदियों को अलग बैरक में रखा गया था, जिसको दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए की बाहर से आने वाले कैदियों को पहले 14 दिन अलग बैरक में क्वारंटाइन हेतु रखा जाए. उसके उपरांत ही उनको उनके निर्धारित बैरकों में भेजा जाए.
अस्पताल बैरक का भी किया निरीक्षण
इस दौरान डीएम ने जेल परिसर में बने अस्पताल बैरक का भी निरीक्षण किया, जिसमें सभी सेवाएं सही पाई गईं. आइसोलेशन वार्ड में तीन मरीज थे. इन्हें मामूली सर्दी एवं खासी की शिकायत थी. डीएम राकेश कुमार ने जेल अस्पताल में इलाज करा रहे कैदियों और अन्य बैरकों में रह रहे कैदियों से भी भोजन और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
कैदियों को योगा करने के दिए निर्देश
डीएम और एसपी ने महिला बैरक का भी निरीक्षण किया, जहां सारी व्यवस्थाएं सही पाई गईं. उन्होंने सभी कैदियों को खाली समय में योगा, वर्जिश करने के निर्देश दिए. साथ ही एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रहने के भी निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 7476