कानपुर देहात: जिले में डीएम और सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का लोकार्पण किया. जिससे अब जिले की ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियां गैर जनपद में न जाकर अपने ही जनपद में रहकर आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर सकेंगी.
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का लोकार्पण और फीता काटकर शुभारंभ किया. जिलाधिकारी ने विद्यालय का कराये गए सौंदर्यीकरण पर मुख्य विकास अधिकारी की प्रशंसा की. डीएम ने कहा कि जनपद में यह एक अच्छा कार्य किया गया है. उन्होंने विद्यालय में बनाये गये गार्ड रूम का अवलोकन किया. विद्यालय में बनाए गए खेल मैदान का भी अवलोकन किया.
इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात में साइबर ठग को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, छीनी पिस्टल
डीएम ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए पेयजल, विद्युत, पंखा, शौचालय आदि सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखी जाए. विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थित शत प्रतिशत रहे. इस मौके पर एसडीएम भोगनीपुर राजीव राज, डीडीओ प्रद्युम्न कुमार यादव, बीएसए सुनील दत्त, बीडीओ अमरौधा भगवान सिंह चौहान, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव राजेश पटेल, प्रिंसिपल आदि उपस्थित रहे.