सहारनपुर : मंडलायुक्त संजय सिंह इन दिनों एक्शन मोड में दिख रहे हैं. बुधवार को मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी सहारनपुर में अवैध निर्माण को लेकर न सिर्फ विकास प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक की बल्कि जेई, एई को अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं मंडलायुक्त ने साफ शब्दों में कहा है कि शहर में अवैध निर्माण करने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अवैध निर्माण को लेकर मंडलायुक्त ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्दश
- स्मार्ट सिटी सहारनपुर में इन दिनों अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आ गई है.
- जिले में जेई, एई ही नहीं सहारनपुर ऑथोरिटी भी माफियाओं और बिल्डरों के साथ मिलीभगत कर आवासीय मानचित्र पर व्यवसायिक निर्माण करा रहे हैं.
- जिले में बेसमेंट और बड़े-बड़े बाजार से लेकर पैलेस तक का निर्माण हो रहा है.
- बुधवार को मंडलायुक्त संजय सिंह ने एसडीएम दफ्तर पहुंच कर ऑथोरिटी के उपाध्यक्ष , सचिव और संबधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की.
- मंडलायुक्त ने अधिकारियों को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने ने निर्देश दिए.
एडीए अधिकारियों के साथ मीटिंग कर प्राधिकरण की योजनाओं पर चर्चा की गई.अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए है. जिस निर्माण के सीलिंग और ध्वस्तीकरण के नोटिस भेजे गए हैं. उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इस पर भी जवाब -तलब किया गया है. जिन निर्माणों की कपांउंडिंग की जानी थी, उन पर ढील दी गई. इन सब के लिए एडीए उपाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है. वहीं अवैध निर्माण रोकने के लिए योजना के तहत प्लान किया जा रहा है औरअवैध निर्माण करने वाले किसी भी सूरत में बख्से नहीं जाएंगे.
संजय सिंह, मंडलायुक्त