ETV Bharat / briefs

आजमगढ़: मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक, पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के अधिकारियों को लगाई फटकार - आजमगढ़ ताजा खबर

यूपी के आजमगढ़ में मंडलायुक्त कनक लता त्रिपाठी ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में बंद पड़ी परियोजनाओं को पुनः शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही सड़कों की दुर्दशा पर एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जमकर फटकारा.

etv bharat
मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 7:22 PM IST

आजमगढ़: मंडलायुक्त कनक लता त्रिपाठी ने आजमगढ़ मंडल के विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में सबसे अधिक शिकायतें पीडब्ल्यूडी व नेशनल हाईवे की आई, जिसके लिए कमिश्नर ने इन दोनों विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई.

आजमगढ़ की कमिश्नर कनक लता त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 से पूर्व जनपद के जो भी विकास की परियोजनाएं बंद हो गई थीं, उन परियोजनाओं को पुनः शुरू करने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. इसके साथ ही उन योजनाओं को शुरू करने में कोविड-19 के जो भी दिशा निर्देश हैं, उनके पालन के साथ इन्हें शुरू करने का निर्देश दिया.

अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि जो परियोजनाएं व निर्माण कार्य बंद किए गए हैं और उन्हें शुरू करने से पहले सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से अनुपालन करने का भी निर्देश अधिकारी दें. उन्होंने इस समीक्षा बैठक में आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर स्थित बिंद्रा बाजार रानी की सराय आदि स्थानों पर सड़कों की दुर्दशा पर एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जमकर फटकारा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर जलभराव हो रहा है. वहां पर ड्रेनेज की व्यवस्था करा कर सड़कों को सही कराएं, जिससे आने जाने वाले लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया कि निरंतर इस एक्सप्रेस-वे की मीटिंग करें. जहां पर भी भूमि क्रय किया जाना बाकी रह गया है, उस पर तत्परता से कार्रवाई करें. जल्द से जल्द जनपद में इस एक्सप्रेस-वे का कार्य पूरा कराया जा सके.

बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद में लोक निर्माण विभाग व एनएचएआई द्वारा बनाई गई सड़कों में भारी पैमाने पर अनियमितता की गई है. यही कारण है कि इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. ऐसे में मंडलायुक्त ने एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन अधिकारियों से इन गड्ढों को भरवाने के साथ-साथ सड़कों को सही कराने का निर्देश भी दिया.

आजमगढ़: मंडलायुक्त कनक लता त्रिपाठी ने आजमगढ़ मंडल के विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में सबसे अधिक शिकायतें पीडब्ल्यूडी व नेशनल हाईवे की आई, जिसके लिए कमिश्नर ने इन दोनों विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई.

आजमगढ़ की कमिश्नर कनक लता त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 से पूर्व जनपद के जो भी विकास की परियोजनाएं बंद हो गई थीं, उन परियोजनाओं को पुनः शुरू करने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. इसके साथ ही उन योजनाओं को शुरू करने में कोविड-19 के जो भी दिशा निर्देश हैं, उनके पालन के साथ इन्हें शुरू करने का निर्देश दिया.

अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि जो परियोजनाएं व निर्माण कार्य बंद किए गए हैं और उन्हें शुरू करने से पहले सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से अनुपालन करने का भी निर्देश अधिकारी दें. उन्होंने इस समीक्षा बैठक में आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर स्थित बिंद्रा बाजार रानी की सराय आदि स्थानों पर सड़कों की दुर्दशा पर एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जमकर फटकारा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर जलभराव हो रहा है. वहां पर ड्रेनेज की व्यवस्था करा कर सड़कों को सही कराएं, जिससे आने जाने वाले लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया कि निरंतर इस एक्सप्रेस-वे की मीटिंग करें. जहां पर भी भूमि क्रय किया जाना बाकी रह गया है, उस पर तत्परता से कार्रवाई करें. जल्द से जल्द जनपद में इस एक्सप्रेस-वे का कार्य पूरा कराया जा सके.

बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद में लोक निर्माण विभाग व एनएचएआई द्वारा बनाई गई सड़कों में भारी पैमाने पर अनियमितता की गई है. यही कारण है कि इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. ऐसे में मंडलायुक्त ने एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन अधिकारियों से इन गड्ढों को भरवाने के साथ-साथ सड़कों को सही कराने का निर्देश भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.