लखनऊ : केजीएमयू कुलपति के आवास का गेट खुलवाने को लेकर कर्मचारियों और गार्डों में विवाद हो गया. जिसके बाद कुलपति आवास परिसर में दोनों पक्षों में जमकर लात घुसे चले. नाराज कर्मचारियों ने कुलपति आवास का गेट और गमले तोड़ दिए. वहीं घटना को लेकर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
- केजीएमयू कुलपति आवास के गेट नंबर तीन सिर्फ कुलपति और फैकेल्टी डॉक्टर के आने जाने के लिए खोला जाता है.
- दोपहर करीब 1:30 बजे दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाइक लेकर कुलपति आवास रोड की तरफ से बुद्धा हॉस्टल की ओर निकलना चाह रहे थे.
- दोनों कर्मचारी गेट पर पहुंचे और हॉर्न बजाकर गार्ड से गेट खुलवाने का दबाव बनाने लगे.
- गेट पर तैनात गार्ड ने गेट ना खोलने की बात कही. यह सुनकर दोनों कर्मचारी भड़क उठे.
- गार्डों से बहस होने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इसी बीच कर्मचारियों ने कॉल करके अपने कई साथियों को बुला लिया.
- आरोप है कि कर्मचारियों ने गार्डो को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा इससे मौके पर हड़कंप मच गया. मारपीट में दोनों पक्ष जख्मी हो गए.
- घटना से नाराज कर्मचारियों ने गेट नंबर तीन का लॉक तोड़ने के साथ ही वहां रखे गमले गार्डों के बैठने की कुर्सी भी तोड़ डाली.
- गार्डो ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. पुलिस ने एक कर्मचारी अमित को दबोच लिया.
- मामले की सूचना मिलते ही केजीएमयू प्रशासन की ओर से मौके पर कई अफसर पहुंच गए. अफसरों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.