ETV Bharat / briefs

बांदा: डीआईजी का चालक कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका सील - बांदा खबर

यूपी के बांदा में बुधवार देर शाम आई कोरोना जांच रिपोर्ट में डीआईजी का चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं डीएम और एसपी ने अपनी निगरानी में पूरे इलाके को सील करा दिया है.

etv bharat
डीआईजी का आरक्षी चालक आया कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:23 PM IST

बांदा: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बुधवार देर शाम आई कोरोना जांच रिपोर्ट में डीआईजी का चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. डीआईजी, उनके परिवार और ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. डीआईजी और उनके परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं गुरुवार को डीएम और एसपी ने अपनी निगरानी में पूरे इलाके को सील कराया है और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

बुधवार देर शाम को डीआईजी दीपक कुमार के चालक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डीआईजी दीपक कुमार और उनके परिवार समेत पुलिसकर्मियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे. इसमें डीआईजी और उनके परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आने से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत भरी सांस ली. हालांकि अभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आना बाकी है.

वहीं आज गुरुवार को डीएम अमित सिंह बंसल और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने पूरे इलाके को सील कराकर जायजा लिया. यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि इस इलाके में ज्यादा हलचल न हो. कारण यह है कि डीआईजी ऑफिस के बगल में ही डीआईजी आवास, एसपी आवास, कमिश्नर आवास और जिला अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर भी है, जहां पर लोगों का आना-जाना ज्यादा रहता है.

सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह ने बताया कि डीआईजी के चालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसको देखते हुए इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. यहां पर जिला अस्पताल भी है. यहां पर केवल एंबुलेंस और आकस्मिक सेवाओं के आने-जाने पर ही रोक नहीं है. चालक के संपर्क में जो लोग भी आए हैं, उन सब की जांच कराई जा रही है. आगे जो रिपोर्ट आएगी उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा क्षेत्र में जिला अस्पताल होने के चलते लोगों का आना-जाना रहेगा. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को यहां पर तैनात किया जा रहा है, जिससे लोग परेशान न हो.

बांदा: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बुधवार देर शाम आई कोरोना जांच रिपोर्ट में डीआईजी का चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. डीआईजी, उनके परिवार और ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. डीआईजी और उनके परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं गुरुवार को डीएम और एसपी ने अपनी निगरानी में पूरे इलाके को सील कराया है और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

बुधवार देर शाम को डीआईजी दीपक कुमार के चालक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डीआईजी दीपक कुमार और उनके परिवार समेत पुलिसकर्मियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे. इसमें डीआईजी और उनके परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आने से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत भरी सांस ली. हालांकि अभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आना बाकी है.

वहीं आज गुरुवार को डीएम अमित सिंह बंसल और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने पूरे इलाके को सील कराकर जायजा लिया. यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि इस इलाके में ज्यादा हलचल न हो. कारण यह है कि डीआईजी ऑफिस के बगल में ही डीआईजी आवास, एसपी आवास, कमिश्नर आवास और जिला अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर भी है, जहां पर लोगों का आना-जाना ज्यादा रहता है.

सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह ने बताया कि डीआईजी के चालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसको देखते हुए इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. यहां पर जिला अस्पताल भी है. यहां पर केवल एंबुलेंस और आकस्मिक सेवाओं के आने-जाने पर ही रोक नहीं है. चालक के संपर्क में जो लोग भी आए हैं, उन सब की जांच कराई जा रही है. आगे जो रिपोर्ट आएगी उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा क्षेत्र में जिला अस्पताल होने के चलते लोगों का आना-जाना रहेगा. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को यहां पर तैनात किया जा रहा है, जिससे लोग परेशान न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.