ETV Bharat / briefs

मोबाइल बंद हो जाने के बाद भी लोकेशन तक पहुंचेगी 'डायल 100'

अब डायल 100 पर शिकायत करने वाले व्यक्ति का मोबाइल फोन यदि किसी कारण से बंद हो जाता है तो भी डायल हंड्रेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच जाएगी.

author img

By

Published : May 10, 2019, 11:13 AM IST

डायल 100 पुलिस

झांसी: डायल 100 की टीम एक खास तरह की मैपिंग कर रही है. झांसी में चिह्नित 26 स्थानों पर डायल 100 की टीम ने ड्रोन कैमरे और तकनीकी टीम की मदद से मैपिंग की है. इस तरीके से वह मोबाइल फोन बंद हो जाने पर भी शिकायत करने वाले व्यक्ति तक पहुंच सकेगी.

जानकारी देते एएन सिंह, ट्रेनिंग मैनेजर, यूपी 100.
  • डायल 100 टीम एक ऑफलाइन मैप तैयार कर रही है.
  • ड्रोन कैमरे की मदद से थ्री डी मैपिंग की जा रही है.
  • डायल 100 की जो गाड़ियां चल रही हैं, उन्हें इस तकनीक के माध्यम से कनेक्ट किया जाएगा.
  • इससे कॉलर से संपर्क न हो सकने की स्थिति में भी डायल 100 की टीम मौके पर पहुंच सकेगी.

जो भी कॉलर सूचना देता है, उसको ट्रेस करने में ये मददगार साबित होगा. यह मैप से संबंधित है. कॉलर का मोबाइल स्विच ऑफ हो जाने पर घटनास्थल तक पहुंचने में इससे मदद मिलेगी. बिना मोबाइल से सम्पर्क किये हम उस जगह पर ऑफलाइन मैप के जरिये पहुंच सकते हैं.

एएन सिंह, ट्रेनिंग मैनेजर, यूपी 100.

झांसी: डायल 100 की टीम एक खास तरह की मैपिंग कर रही है. झांसी में चिह्नित 26 स्थानों पर डायल 100 की टीम ने ड्रोन कैमरे और तकनीकी टीम की मदद से मैपिंग की है. इस तरीके से वह मोबाइल फोन बंद हो जाने पर भी शिकायत करने वाले व्यक्ति तक पहुंच सकेगी.

जानकारी देते एएन सिंह, ट्रेनिंग मैनेजर, यूपी 100.
  • डायल 100 टीम एक ऑफलाइन मैप तैयार कर रही है.
  • ड्रोन कैमरे की मदद से थ्री डी मैपिंग की जा रही है.
  • डायल 100 की जो गाड़ियां चल रही हैं, उन्हें इस तकनीक के माध्यम से कनेक्ट किया जाएगा.
  • इससे कॉलर से संपर्क न हो सकने की स्थिति में भी डायल 100 की टीम मौके पर पहुंच सकेगी.

जो भी कॉलर सूचना देता है, उसको ट्रेस करने में ये मददगार साबित होगा. यह मैप से संबंधित है. कॉलर का मोबाइल स्विच ऑफ हो जाने पर घटनास्थल तक पहुंचने में इससे मदद मिलेगी. बिना मोबाइल से सम्पर्क किये हम उस जगह पर ऑफलाइन मैप के जरिये पहुंच सकते हैं.

एएन सिंह, ट्रेनिंग मैनेजर, यूपी 100.

Intro:झांसी. डायल हन्ड्रेड पर शिकायत करने वाले व्यक्ति का मोबाइल फोन यदि किसी कारण से बंद हो जाता है तो भी डायल हंड्रेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच जाएगी। इसके लिए डायल हंड्रेड की टीम एक ख़ास तरह की मैपिंग कर रही है। झाँसी में चिह्नित 26 स्थानों पर डायल हंड्रेड की टीम ने ड्रोन कैमरे और तकनीकी टीम की मदद से मैपिंग की है। 





Body:डायल हंड्रेड टीम एक ऑफलाइन मैप तैयार कर रही है। इससे कॉलर से संपर्क न हो सकने की स्थिति में भी डायल हंड्रेड की टीम मौके पर पहुंच सकेगी। दरअसल ड्रोन कैमरे की मदद से थ्री डी मैपिंग की जा रही है। डायल हंड्रेड की जो गाड़ियां चल रही है,  उन्हें इस तकनीकी के माध्यम से कनेक्ट किया जायेगा।





Conclusion:यूपी हंड्रेड झांसी के ट्रेनिंग मैनेजर ए एन सिंह ने बताया कि जो भी कॉलर सूचना देता है, उसको ट्रेस करने में ये मददगार साबित होगा। यह मैप से संबंधित है। कॉलर का मोबाइल स्विच ऑफ हो जाने पर घटना स्थल तक पहुँचने में इससे मदद मिलेगी। बिना मोबाइल से सम्पर्क किये हम उस जगह पर ऑफलाइन मैप के जरिये पहुँच सकते हैं।


बाइट - ए एन सिंह - ट्रेनिंग मैनेजर, यूपी हंड्रेड


लक्ष्मी नारायण शर्मा

झांसी

9454013045

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.