बदायूं : लोकसभा सीट बदायूं से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. मीडिया से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र यादव ने साध्वी प्रज्ञा के हेमन्त करकरे को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि अब बीजेपी का असली चेहरा सामने आ रहा है. हर किसी के पाप का घड़ा फूटता है, बीजेपी का भी फूट रहा है.
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रथम चरण से जो शुरुआत हुई थी वह दूसरे चरण में लहर बन गई और तीसरे चरण में यह आंधी का रूप ले लेगी. लोग गठबंधन को बहुत पसंद कर रहे हैं. साध्वी प्रज्ञा के बयान पर उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी के लोगों की सच्चाई सामने आ रही है. सैनिकों, जवानों की शहादत को बीजेपी के लोग किस तरीके लेते हैं. इससे इनका असली चेहरा सामने आ रहा है.
बता दें कि धर्मेंद्र यादव 2009 और 2014 में इस सीट से सांसद रह चुके हैं. साथ ही पार्टी ने उन्हें तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं इस सीट पर बीजेपी ने दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य को मौका दिया है तो कांग्रेस ने पांच बार के सांसद सलीम इकबाल शेरवानी पर अपना दांव खेला है.