मथुरा: प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कान्हा की नगरी मथुरा पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में आयोजित होली महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैंं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गोकुल के रमणरेती आश्रम में सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. वह गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में 4 दिवसीय होली महोत्सव कार्यक्रम के समापन में शिरकत करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम 11:45 पर वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करेंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बताया जा रहा है कि तीन घंटे के कार्यक्रम के दौरान वह जनपद में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.