प्रतापगढ़: कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. जिले में छुट्टी पर आया एक सीआरपीएफ जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 78 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग अब संक्रमित जवान के संपर्क में आए परिवार के लोगों की जांच करा रहा है.
छुट्टी पर आया था सीआरपीएफ जवान
बाघराय थाना क्षेत्र के गर्ग का पुरवा निवासी युवक सीआरपीएफ में जवान है और उसकी दिल्ली में तैनाती है. हाल ही में वह पेट में गांठ होने के कारण अवकाश लेकर घर आया था. तीन दिन पहले परिवार के लोग उसका उपचार कराने के लिए प्रयागराज स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे थे. वहां चिकित्सकों ने आपरेशन से पूर्व उसकी प्राइवेट अस्पताल की निजी लैब में जांच कराई. रविवार को प्राप्त रिपोर्ट से उसमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.
सीएमओ अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि सीआरपीएफ जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. परिवार के लोगों का सैपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. आसपास के लोगों की भी जांच की जाएगी. वहीं जिलाधिकारी रूपेश कुमार लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. जिले में बनाए गए 41 हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर खास तौर पर नजर रखी जा रही है.