मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. लिहाजा प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की थी. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके. बावजूद इसके जिले की खतौली कोतवाली क्षेत्र के कजियाना मोहल्ले की मस्जिद में कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर नमाज़ पढ़ने की कोशिश की.
सूचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की तो मस्जिद में कुछ लोग मौजूद मिले. जिस पर अधिकारियों ने सभी लोगों की वीडियोग्राफी कराकर 8 नामजद ओर 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया.
बता दें कि जनपद में इस समय लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. फिलहाल जनपद में 22 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन लगातार जनता से ये अपील कर रहा है कि लोग घरों में रहे, बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. ऐसे में ईद के त्योहार के मद्देनजर भी प्रशासन ने लोगों से घरों में शांति पूर्वक ईद मनाने की अपील की है.
वहीं खतौली की मस्जिद में प्रशासन की अपील और लॉकडाउन के नियमों को तार-तार कर दिया गया. लिहाजा सामूहिक नमाज पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और नमाज़ियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया.
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर : जमीन विवाद में गोलियों से भूनकर युवक की हत्या