ETV Bharat / briefs

मुजफ्फरनगर: लॉकडाउन में मस्जिद में नमाज पढ़ने की कोशिश, पुलिस ने की कार्रवाई - Eid-ul-Fitr 2020

यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र में पाबंदी के बावजूद कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर मस्जिद में नमाज पढ़ने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों पर नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
मस्जिद में नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहे लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : May 25, 2020, 5:15 PM IST

Updated : May 25, 2020, 5:45 PM IST

मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. लिहाजा प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की थी. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके. बावजूद इसके जिले की खतौली कोतवाली क्षेत्र के कजियाना मोहल्ले की मस्जिद में कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर नमाज़ पढ़ने की कोशिश की.

सूचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की तो मस्जिद में कुछ लोग मौजूद मिले. जिस पर अधिकारियों ने सभी लोगों की वीडियोग्राफी कराकर 8 नामजद ओर 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

बता दें कि जनपद में इस समय लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. फिलहाल जनपद में 22 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन लगातार जनता से ये अपील कर रहा है कि लोग घरों में रहे, बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. ऐसे में ईद के त्योहार के मद्देनजर भी प्रशासन ने लोगों से घरों में शांति पूर्वक ईद मनाने की अपील की है.

वहीं खतौली की मस्जिद में प्रशासन की अपील और लॉकडाउन के नियमों को तार-तार कर दिया गया. लिहाजा सामूहिक नमाज पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और नमाज़ियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर : जमीन विवाद में गोलियों से भूनकर युवक की हत्या

मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. लिहाजा प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की थी. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके. बावजूद इसके जिले की खतौली कोतवाली क्षेत्र के कजियाना मोहल्ले की मस्जिद में कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर नमाज़ पढ़ने की कोशिश की.

सूचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की तो मस्जिद में कुछ लोग मौजूद मिले. जिस पर अधिकारियों ने सभी लोगों की वीडियोग्राफी कराकर 8 नामजद ओर 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

बता दें कि जनपद में इस समय लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. फिलहाल जनपद में 22 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन लगातार जनता से ये अपील कर रहा है कि लोग घरों में रहे, बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. ऐसे में ईद के त्योहार के मद्देनजर भी प्रशासन ने लोगों से घरों में शांति पूर्वक ईद मनाने की अपील की है.

वहीं खतौली की मस्जिद में प्रशासन की अपील और लॉकडाउन के नियमों को तार-तार कर दिया गया. लिहाजा सामूहिक नमाज पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और नमाज़ियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर : जमीन विवाद में गोलियों से भूनकर युवक की हत्या

Last Updated : May 25, 2020, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.