ETV Bharat / briefs

पीलीभीत में ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पीटकर उतारा मौत के घाट - डीएफओ संजीव कुमार

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से वन्य जीव के साथ क्रूरता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ ग्रामीण एक मगरमच्छ को घेरकर लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. पिटाई से मगरमच्छ की मौत हो गई.

pilibhit news
मगरमच्छ को पीटकर मार डाला.
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:07 PM IST

पीलीभीत: कोविड-19 के दौरान लागू लॉकडाउन के बाद जानवरों के साथ बर्बरता की कई खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच पीलीभीत से वन्य जीव के साथ क्रूरता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ग्रामीण एक मगरमच्छ को घेरकर लाठी और डंडों से बेरहमी के साथ पीट रहे हैं. बाद में ग्रामीणों ने मगरमच्छ को घायल कर तड़पता छोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मगरमच्छ के साथ हुई क्रूरता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चलते वन्यजीवों की संख्या जनपद में अत्याधिक है, जिससे जनपद जानवरों की हत्या के लिए लगातार बदनाम होता जा रहा है. यह नया मामला थाना जहानाबाद क्षेत्र में पड़ने वाले गांव रामपुरा उज्जैनिया का है, जहां पर एक मगरमच्छ नजदीकी तलाब से निकलकर गांव के बीच आ गया. गांव वालों ने इसकी सूचना पीलीभीत टाइगर रिजर्व और सामाजिक वानिकी के लोगों को दी, लेकिन वन विभाग का कोई कर्मचारी वहां नहीं पहुंचा, जिससे गांव वालों ने मगरमच्छ को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

वन विभाग ने मगरमच्छ की जानकारी मिलने से किया इनकार

आपको बता दें पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में अक्सर बाघ के अलावा अन्य जंगली जानवरों की मौजूदगी देखने को मिलती है, जिससे परेशान होकर कई बार ग्रामीणों ने वन्यजीवों को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं पिछले कुछ महीनों पहले हमला करने वाले बाघ को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला था.

डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने किसी मगरमच्छ के गांव में घुसने की जानकारी नहीं दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर जांच बैठा दी गई है. वन्यजीवों के साथ ऐसी क्रूरता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पीलीभीत: कोविड-19 के दौरान लागू लॉकडाउन के बाद जानवरों के साथ बर्बरता की कई खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच पीलीभीत से वन्य जीव के साथ क्रूरता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ग्रामीण एक मगरमच्छ को घेरकर लाठी और डंडों से बेरहमी के साथ पीट रहे हैं. बाद में ग्रामीणों ने मगरमच्छ को घायल कर तड़पता छोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मगरमच्छ के साथ हुई क्रूरता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चलते वन्यजीवों की संख्या जनपद में अत्याधिक है, जिससे जनपद जानवरों की हत्या के लिए लगातार बदनाम होता जा रहा है. यह नया मामला थाना जहानाबाद क्षेत्र में पड़ने वाले गांव रामपुरा उज्जैनिया का है, जहां पर एक मगरमच्छ नजदीकी तलाब से निकलकर गांव के बीच आ गया. गांव वालों ने इसकी सूचना पीलीभीत टाइगर रिजर्व और सामाजिक वानिकी के लोगों को दी, लेकिन वन विभाग का कोई कर्मचारी वहां नहीं पहुंचा, जिससे गांव वालों ने मगरमच्छ को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

वन विभाग ने मगरमच्छ की जानकारी मिलने से किया इनकार

आपको बता दें पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में अक्सर बाघ के अलावा अन्य जंगली जानवरों की मौजूदगी देखने को मिलती है, जिससे परेशान होकर कई बार ग्रामीणों ने वन्यजीवों को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं पिछले कुछ महीनों पहले हमला करने वाले बाघ को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला था.

डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने किसी मगरमच्छ के गांव में घुसने की जानकारी नहीं दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर जांच बैठा दी गई है. वन्यजीवों के साथ ऐसी क्रूरता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.