ETV Bharat / briefs

पुलिस की गाड़ी पर चढ़ा सनकी दुकानदार, घंटों तक किया परेशान..देखें वीडियो - गोंडा वायरल वीडियो

गोंडा में एक सनकी दुकानदार ने घंटों तक पुलिसकर्मियों को परेशान किया. वह पुलिस की गाड़ी की छत पर चढ़ गया और काफी मशक्कत के बाद नीचे उतरा.

पुलिस गाड़ी की छत पर चढ़ा सनकी दुकानदार.
author img

By

Published : May 17, 2019, 9:11 AM IST

गोंडा: अपने रूटीन चेकिंग के लिए निकली डायल 100 की गाड़ी पर गुरुवार को एक सनकी दुकानदार चढ़ गया. इस दौरान उसने घंटों तक पुलिसवालों को छकाए रखा. वह गाड़ी की छत पर डांस करने लगा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा और अपने साथ कोतवाली ले गई.

पुलिस गाड़ी की छत पर चढ़ा सनकी दुकानदार.


पूरा मामला

  • गुरुवार को शाम के डायल 100 की गाड़ी अपने रूटीन चेकिंग मे ओवरब्रिज के नीचे गांधी विद्यालय स्कूल के सामने खड़ी थी.
  • तभी नान्हू नाम का एक सनकी दुकानदार डायल 100 गाड़ी की छत पर चढ़ गया और उस पर डांस करने लगा.
  • दुकानदार को देखने के लिए काफी संख्या में लोग इकठ्ठा होकर तमाशबीन बन गए. जिससे दोनों तरफ का आवागमन बंद हो गया.
  • दुकानदार घण्टों पुलिसकर्मियों को छकाए रहा और पुलिसकर्मी परेशान रहे.
  • पुलिसकर्मियों ने दुकानदार के गाड़ी से उतरने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. वाहन से उतारने के बाद पुलिसकर्मी दुकानदार को कोतवाली ले गए.

प्रत्यक्षदर्शी वसीम ने बताया कि युवक नान्हू यहीं पर साइकिल की दुकान चलाता है. वह अचानक से पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गया और अर्धनग्न हो गया और गुंडई करने लगा. पुलिस उस पर काबू पाकर किसी तरह कोतवाली ले गई है.

गोंडा: अपने रूटीन चेकिंग के लिए निकली डायल 100 की गाड़ी पर गुरुवार को एक सनकी दुकानदार चढ़ गया. इस दौरान उसने घंटों तक पुलिसवालों को छकाए रखा. वह गाड़ी की छत पर डांस करने लगा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा और अपने साथ कोतवाली ले गई.

पुलिस गाड़ी की छत पर चढ़ा सनकी दुकानदार.


पूरा मामला

  • गुरुवार को शाम के डायल 100 की गाड़ी अपने रूटीन चेकिंग मे ओवरब्रिज के नीचे गांधी विद्यालय स्कूल के सामने खड़ी थी.
  • तभी नान्हू नाम का एक सनकी दुकानदार डायल 100 गाड़ी की छत पर चढ़ गया और उस पर डांस करने लगा.
  • दुकानदार को देखने के लिए काफी संख्या में लोग इकठ्ठा होकर तमाशबीन बन गए. जिससे दोनों तरफ का आवागमन बंद हो गया.
  • दुकानदार घण्टों पुलिसकर्मियों को छकाए रहा और पुलिसकर्मी परेशान रहे.
  • पुलिसकर्मियों ने दुकानदार के गाड़ी से उतरने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. वाहन से उतारने के बाद पुलिसकर्मी दुकानदार को कोतवाली ले गए.

प्रत्यक्षदर्शी वसीम ने बताया कि युवक नान्हू यहीं पर साइकिल की दुकान चलाता है. वह अचानक से पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गया और अर्धनग्न हो गया और गुंडई करने लगा. पुलिस उस पर काबू पाकर किसी तरह कोतवाली ले गई है.

Intro: आज सांयकाल डायल 100 की गाड़ी अपने रूटीन चेकिंग मे ओवर ब्रीज के नीचे गांधी विद्यालय स्कूल के सामने खड़ी थी तभी नान्हू नाम का एक सनकी दुकानदार डायल 100 गाड़ी के छत पर चढ़ गया और उस पर डांस करने लगा



Body:बता दें कि जिसको देखने के लिए काफी संख्या मे लोग इकठ्ठा होकर तमाशबीन बन गए जिससे दोनों तरफ का आवागमन बंद हो गया। दुकानदार घण्टों पुलिसकर्मीयों को छकाएं रहा और पुलिसकर्मी परेशान दिखे। वह आसानी से उतर नही रहा था। पुलिस भी हैरान थी कि सनकी दुकानदार को गाड़ी से नीचे कैसे उतारा जाये। पुलिसकर्मीयों द्वारा गाड़ी से उतरने के लिए आगाह किया जाता रहा लेकिन वह गाड़ी से नीचे उतरने को तैयार नही था। घण्टों तक सनकी दुकानदार पुलिसकर्मी को छकाएं रहा। इसके बाद बड़ी मुश्किल से दुकानदार को वाहन से उतार कर कोतवाली ले गये। प्रत्यक्षदर्शी वसीम ने बताया कि जो युवक गाड़ी पर चढ़ गया था उसका नाम नान्हू है वह यहीं साइकिल की दुकान करता है। उसने बताया कि नान्हू अचानक से पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गया और नग्न हो गया और गुंडई करने लगा। अंततोगत्वा पुलिस उस पर काबू पाकर किसी तरह कोतवाली ले गयी है।


Conclusion:बाईट- वसीम(प्रत्यक्षदर्शि)

पुलिस की गाड़ी पर चढ़ कर परेशान का विजुअल, बाईट

Up_gon_police ki gaadi par jamkar bawal kaata_7203457 Folder se FTP par
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.