गोंडा: अपने रूटीन चेकिंग के लिए निकली डायल 100 की गाड़ी पर गुरुवार को एक सनकी दुकानदार चढ़ गया. इस दौरान उसने घंटों तक पुलिसवालों को छकाए रखा. वह गाड़ी की छत पर डांस करने लगा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा और अपने साथ कोतवाली ले गई.
पूरा मामला
- गुरुवार को शाम के डायल 100 की गाड़ी अपने रूटीन चेकिंग मे ओवरब्रिज के नीचे गांधी विद्यालय स्कूल के सामने खड़ी थी.
- तभी नान्हू नाम का एक सनकी दुकानदार डायल 100 गाड़ी की छत पर चढ़ गया और उस पर डांस करने लगा.
- दुकानदार को देखने के लिए काफी संख्या में लोग इकठ्ठा होकर तमाशबीन बन गए. जिससे दोनों तरफ का आवागमन बंद हो गया.
- दुकानदार घण्टों पुलिसकर्मियों को छकाए रहा और पुलिसकर्मी परेशान रहे.
- पुलिसकर्मियों ने दुकानदार के गाड़ी से उतरने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. वाहन से उतारने के बाद पुलिसकर्मी दुकानदार को कोतवाली ले गए.
प्रत्यक्षदर्शी वसीम ने बताया कि युवक नान्हू यहीं पर साइकिल की दुकान चलाता है. वह अचानक से पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गया और अर्धनग्न हो गया और गुंडई करने लगा. पुलिस उस पर काबू पाकर किसी तरह कोतवाली ले गई है.