उन्नाव: गंगाघाट नगरपालिका ईओ और चेयरमैन पर सभासदों ने विकास कार्यों के साथ ही बजट में धांधली और भ्रष्टाचार की आरोप लगाया है. रोड पर सभासदों के बैठने की सूचना पर भाजपा सदर विधायक मौके पर पहुंचे. सभासदों ने बोर्ड बैठक को कागजी कोरम बताने के साथ ही विधायक के सामने नगरपालिका में हो रही धांधली की बात सामने रखी.
सभासदों ने किया विरोध
जिले की नगर पालिका परिषद गंगाघाट मंगलवार को पूरे दिन विवादों से घिरी रही. सुबह के समय लॉकडाउन में बिना परमिशन के शपथ ग्रहण समारोह आयोजन को लेकर जिम्मेदारों की खूब किरकिरी हुई, जिसके बाद एडीएम ने जांच के निर्देश दिए. वहीं बोर्ड बैठक के पहले एजेंडा न मिलने पर कई सभासदों ने विरोध कर बैठक का बहिष्कार कर दिया. सभासदों का गुस्सा यहीं नहीं थमा, सभासद नगर पालिका के विकास बजट में भ्रष्टाचार और धांधली के आरोप लगाते हुए उन्नाव-शुक्लागंज मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए.
डीएम ने दिया जांच का आश्वासन
सदर विधायक पंकज गुप्ता ने सभासदों को समझाया, लेकिन सभासद नगर पालिका में विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ अड़े रहे. करीब एक घंटे के बाद जब डीएम ने मामले में जांच का आश्वासन दिया, तो सभासद सड़क से हट गए. सभासद प्रद्युम्न मिश्रा ने कहा कि पूर्व में पास हुए 88 करोड़ के बजट में भी भ्रष्टाचार किया गया था, जिसका विरोध किया था और 9 बार जांच के लिए शिकायत की, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं.
बोर्ड मीटिंग का कोई एजेंडा नहीं दिया गया, जबकि बजट बैठक के पहले एजेंडा दिया जाता है. इसके आधार पर सभासद सदन में तैयारी करके पहुंचते हैं, जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं. पहले पूरा बजट दिया जाए, जिसके बाद हम लोग बजट पास करेंगे.
योगेश, सभासद, नगर पालिका परिषद, गंगाघाट
विकास कार्य न हो पाने से नाराज सभासद धरने पर बैठ गए थे. उनका गुस्सा जायज है. कोरोना के चलते सब ठप हो गया. जल्द ही नगर पालिका में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे. भ्रष्टाचार के आरोप पूरी तरीके से निराधार हैं.
-गोल्डी गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि